राष्ट्रीय (03/04/2015) 
जिला में आधार कार्ड से वंचित सभी लोगों के बनेंगे आधार कार्ड
कैथल: जिला उपायुक्त  के. मकरंद पांडुरंग ने कहा कि जिला में आधार कार्ड से वंचित सभी लोगों के आधार कार्ड 15 मई तक हर हालत में पूरे किए जाएं। इसके लिए 15 और मशीनें लगाई जाएं ताकि इस काम को तेज गति से निपटाया जा सके।
के. मकरंद पांडुरंग आज लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में आधार कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 10 लाख 72 हजार 861 लोगों में से 9 लाख 35 हजार 109 लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो कि कुल जन संख्या का 87.2 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अभी भी एक लाख 37 हजार 752 लोगों के आधार कार्ड बनाए जाने हैं। उपायुक्त ने कहा कि अभी तक जिला में 28 मशीनें आधार कार्ड बनाने के लिए लगाई गई है, जिनमें से 8 मशीनें स्थाई तोर खंड विकास कार्यालयों तथा नगर परिषद के कार्यालयों में आधार कार्ड बनाने के लिए स्थापित की गई हैं। इसके अतिरिक्त 20 मशीनें विभिन्न स्थानों पर आधार कार्ड बनाने के काम में लगाई गई हैं, जिनमें से गुहला में 5, कलायत में 3, पूंडरी में 6, राजौंद में 3 तथा कैथल में 3 आधार कार्ड बानाने के लिए लगाई जा चुकी हैं। उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड बनाने की गति को और तेज किया जाएगा। पिछले 7 दिन में आधार कार्ड बनाने की गति 1200 से 1400 प्रतिदिन है। इस गति को और तेज किया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  दीपक खुराना को आदेश दिए कि वे हारट्रोन मुख्यालय से संपर्क करके और अधिक मशीनों की व्यवस्था करें। 
उपायुक्त ने कहा कि सभी केंद्रों का एक रोस्टर बनाएं। उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग की तरफ से सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को आधार कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया जाए। इसी प्रकार खाद्य आपूर्ति विभाग सभी पैट्रोल पम्पों, भ_ों व विभिन्न एजैंसियों के माध्यम से आधार कार्डे बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। जिला खाद्य आपूति नियंत्रक  सुरेंद्र सैनी ने बताया कि इस कार्य के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की प्रगति की रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर भेजी जाएगी। बैठक में जिला विकास व पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी दलेल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी सरिता चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान, लीड बैंक प्रबंधक राकेश कुमार तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक खुराना उपस्थित थे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.