राष्ट्रीय (02/04/2015) 
हरियाणा के किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा-मनोहर लाल

चंडीगढ़, 2 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को कहा कि उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। इस कार्य में सरकार की पांच एजेंसियां काम करेंगी। उन्होंने कहा कि खानक और डाडम पहाड़ में खनन कार्य जल्दी ही शुरू करवाया जाएगा। इस प्रक्रिया में अभी पर्यावरण विभाग की ओर से मंजूरी मिलनी बाकी है और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही यहां फिर से खनन का काम शुरू हो जाएगा।

          मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गांव सूई में आदर्श ग्राम योजना की आधारशिला रखकर स्वः प्रेरित आदर्श ग्राम योजना का शुभारम्भ किया। इस गांव के मूल निवासी व प्रसिद्ध उद्योगपति सेठ किशन जिंदल के परिवार द्वारा  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 15 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

          मुख्यमंत्री ने भिवानी के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव सुई में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है। इस संदर्भ में रामायण का उदाहरण प्रस्तुत कर उन्होंने सेठ किशन जिंदल परिवार की सराहना करते हुए कहा कि इस परिवार के लिए आज का दिन सबसे अधिक आनंददायक है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान गांवों के विकास की ओर गया। उन्होंने ग्रामीण विकास को गति देने के लिए उद्योगपतियों से भी अनुरोध किया। उन्हें इस बात की खुशी है कि सेठ श्रीकिशन जिंदल परिवार ने अपने पैतृक गांव सुई को स्वः प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के लिए चुना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुई गांव का विकास हरियाणा ही नहीं, अपितु पूरे देश के लिए एक उल्लेखनीय उदाहरण साबित होगा।

          जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रथम उद्देश्य सड़े गले तंत्र को दुरूस्त करना और भ्रष्टाचार का खात्मा करना है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी लक्ष्य को धारण करते हुए न खाऊंगा और न खाने दूंगा का संकल्प लिया है और वे स्वयं इसी संकल्प को दोहराते है। उन्होंने रैली में सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक घनश्याम दास सर्राफ व बिशम्भर वाल्मिकी, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक से भी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का संकल्प करवाया। साथ ही आम नागरिकों से भ्रष्टाचार समाप्त करने की मुहिम में सरकार का सहयोग देने का आह्वान किया और किसी भी कार्य के लिए घूस न देने का अनुरोध किया।

          मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, मजदूरों, ग्रामीणों, व्यापारियों, कर्मचारियों सहित सभी वर्गों की भलाई के लिए ठोस कदम उठा रही है। सरकार ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि 50से 100 प्रतिशत तक फसल खराब होने पर पीडि़त किसान को पिछले 6 महीने और अगले 6 महीने का नलकूप बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से कम फसल खराब होने पर किसान को पिछले 6 महीने और अगले 6 महीने के नलकूप बिजली बिल की आधी राशि माफ की जाएगी। इसके अलावा किसानों को  फसली ऋण की अदायगी के लिए तीन साल का समय दिया जाएगा। उन्होंने एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि यदि किसान फसली ऋण की राशि फसल कटाई के बाद समय पर चुका देता है तो उससे कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। पहले समय पर अदायगी करने वाले किसान से चार प्रतिशत ब्याज लिया जाता था, जिसेसरकार वहन करते हुए किसान को शून्य प्रतिशत की दर पर यह ऋण चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से पहले किसी भी सरकार ने 25 प्रतिशत तक के फसल खराबे को मुवावजे में शामिल करने का निर्णय नही लिया। बीजेपी सरकार ने ऐसे किसानों को भी मुवावजे में भी शामिल करने का निर्णय लेकर किसान हितेषी सोच का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई का पूरा पानी दिलवाने के लिए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री साध्वी उमा भारती से उन्होंने मुलाकात कर एसवाईएल, हांसी-बुटाना लिंक नहर और पानी के अन्य मामले जल्दी सुलझाने की बात कही है।

          मुख्यमंत्री ने बवानीखेड़ा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हर समय इस इलाके की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। पुरानी यादें ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 1979 में बवानीखेड़ा क्षेत्र से ही उन्होंने घर से निकल कर सार्वजनिक जीवन की शुरूआत की थी।

          समारोह स्थल पर आने से पहले मुख्यमंत्री ने गांव सुई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर लैब, आधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया और आदर्श ग्राम योजना के शिलापट्ट का अनावरण किया।

          समारोह की अध्यक्षता करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी दूरगामी व जन कल्याणकारी सोच का प्रमाण देते हुए भिवानी-जींद हांसी चण्डीगढ़ रोड को अढ़ाई हजार करोड़ की लागत से बनवाने और इसे नेशनल हाईवे का दर्जा दिलवाने का निर्णय लिया है। पिछली सरकार में यह मामला काफी दिनों से अटका हुआ था। नई योजना के अनुसार इस रोड पर कोई टोल-टैक्स नहीं लगेगा, सारा खर्च राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बापोड़ा सुई बलियाली रोड 11 करोड़ की लागत से बनवाने की घोषणा की है। इसके अलावा 465 करोड़ रूपये की लागत से भिवानी शहर के चारों ओर नए बाईपास बनवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेठ बनवारीलाल जिंदल ने आज से 25 साल पहले उनके अनुरोध पर तोशाम में कॉलेज बनवाया था और आज जिंदल परिवार गांव सूई के विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि खर्च कर रहा है। रैली में विधायक बिशम्भर वाल्मिकी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्होंने गांव सुई में स्वः प्रेरित आदर्श ग्राम योजना का शुभारम्भ करने के लिए उनका आभार जताया। विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने मुख्यमंत्री से भिवानी के अस्पताल में एमआरआई, सी.टी. स्कैन व डायलेसिस की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया। समारोह में सेठ श्री किशन जिंदल की पुत्रवधु ममता जिंदल ने गांव का विकास केवल सड़क पार्क, अस्पताल बनवाने तक सीमित न रखने का अनुरोध करते हुए ग्रामीणों से अपनी रूढि़वादी सोच में परिवर्तन लाने का आह्वान किया। उन्होंने बेटियों को बचाने और उनका बेहतर लालन-पालन करने का भी संकल्प करवाया।  मुख्यमंत्री का पूर्व सरपंच सुमेर सिंह व सेठ श्री किशन , पंजाबी सभा सुई द्वारा पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। सेठ श्री किशन का गांव गोद लेने पर ग्रामीण समीति द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

          इस अवसर पर सेठ किशन जिंदल, जगमोहन जिंदल और उनका पूरा परिवार, पूर्व विधायक नृपेंद्र श्योराण,उपायुक्त डा. साकेत कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य,   भाजपा सर्व प्रकोष्ठ के प्रभारी ऋषि शर्मा, जिला अध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश गौड़, रामदेव तायल, सरपंच सुमेर सिंह, चांदराम गुर्जर, ओमप्रकाश मान, शंकर धूपड़, अजीत सिंह, रमेश सैनी, रितिक वधवा, शमशेर कालिंगा, विजय शेखावत, कमलेश भोडूका,  नंदराम धानिया, रामकिशन हलवासिया, जगदीश मित्ताथल, राजेश साकरोडि़या, सुन्दर अत्री, महेन्द्र सिंह, रमेश पचेरवाल,धर्मबीर पूनिया, सुनील चौहान, ओंकार बनियानी, ओमप्रकाश डूडीवाला, अविनाश सरदाना इत्यादि उपस्थित थे। समारोह में प्रसिद्ध हरियाणवीं कवि अरूण जैमनी, चिराग जैन, श्याम वशिठ, महाबीर गुड्डू ने श्रोताओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनोरंजन किया।


Copyright @ 2019.