राष्ट्रीय (01/04/2015) 
बिना लाइसेंस की केमिस्ट शॉप पर मारा छापा
चंडीगढ़:अवैध दवा कारोबार तथा नशे के खिलाफ चलाए गये अभियान में कुरूक्षेत्र के फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्टे्रशन डिपार्टमैंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ औषध नियंत्रक अधिकारी ललित गोयल तथा जिला औषध नियंत्रक अधिकारी पूजा चौधरी के नेतृत्व में एक टीम ने लाडवा कस्बा की एक बिना लाइसैंस की कैमिस्ट शॉप पर छापा मारा और वहां भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां जब्त की। हिनौरी रोड़ पर यह कैमिस्ट शॉप कुनाल आयुर्वेदिक व जनरल स्टोर के नाम से चलाई जा रही थी। एक सूचना के आधार पर विभाग ने तुरंत कार्यवाही की और वहां से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाइयाँ जब्त की। कुनाल आयुर्वेदिक व जनरल स्टोर का संचालक पहले लाइसैंसशुदा कैमिस्ट था, लेकिन एक साल पहले नशीली दवाइयों की बिक्री की शिकायतों के आधार पर विभाग ने उसका लाइसैंस कैंसिल कर दिया था। औषध नियंत्रक अधिकारी श्रीमती पूजा चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। युवा पीढी के लिए नशे को एक गम्भीर समस्या बताते हुए उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे इस समस्या को खत्म करने के लिए आगे आएं और अपने क्षेत्रों में चल रहे इस प्रकार की गैर कानूनी कार्यों की जानकारी विभाग को उपलब्ध करवाएं।
Copyright @ 2019.