राष्ट्रीय (28/03/2015) 
5 आरोपी गिरफ्तार कर लाखों रुपए की संपत्ती बरामद -एसपी

कैथल : अपराधी व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने लूट, चोरी व सेंधमारी के 3 मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार कर लाखों रुपए की संपत्ती बरामद की है। पांचों आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेश अनुसार 14 दिन के लिए न्ययिक हिरासत में भेज दिए गये। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 फरवरी को कुछ आरोपियों ने चीका स्थित पेहवा रोड़, कैथल रोड़ व पटियाला रोड़ के 3 शराब ठेकोंं पर सेल्समैनों को जान से मारने की धमकी देते हुए लाखों रुपए नगदी लूट ली। ठेकेदार ओमप्रकाश वासी चीका की शिकायत पर मामला दर्ज कर अभियोग की जांच के आदेश सीआईए-2 पुलिस को दिए गये थे। एसपी ने बताया सीआईए टू के सबइंस्पेक्टर जितेंद्र ङ्क्षसह ने आरोपी गुरमीत उर्फ मीता वासी भागल को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी सुरेंद्र वासी भागल व सुरेंद्र ङ्क्षसह वासी सिरटा गिरफ्तार किए जा चुके है। तीनों आरोपियों के कब्जा से 1 लाख 38 हजार रुपए नगदी बरामद कर ली गई है।एसपी ने बताया दुसरे मामले में शहर पुलिस के एएसआई दलबीर ङ्क्षसह ने आरोपी दिनेश, संदीप व सुनील उर्फ सोनु वासीयान मघोमाजरी को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। प्रताप गेट वासी सुशील कुमार की रेलवे गेट स्थित दुकान के आगे से 16 मार्च को अज्ञात व्यक्ति उसकी बाईक चुरा ले गए। आरोपियों के कब्जा से चोरीशुदा संपत्ती बरामद कर ली गई।  पुलिस अधीक्षक ने बताया तीसरे मामले में शहर पुलिस के एएसआई जोङ्क्षगद्र ङ्क्षसह ने सेंधमारी के मामले में आरोपी कमल वासी बालाजी कलोनी को गिरफ्तार किया है। आर्दश नगर ढ़ांड रोड़ वासी रमेश चंद की छात्रावास रोड़ स्थित किरयाना दुकान से 26 मार्च की रात नगदी व सामान चोरी हो गया। आरोपी के कब्जा से चोरीशुदा संपत्ती बरामद कर ली गई।एसपी ने बताया पांचों आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से सभी को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

राजकुमार अग्रवाल

Copyright @ 2019.