राष्ट्रीय (28/03/2015) 
अधिग्रहण बिल किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया-राजकुमार सैनी
कैथल: स्थानीय लोकसभा सांसद, राजकुमार सैनी ने कहा कि मौजूदा भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में विपक्ष द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है। यह बिल किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है तथा इसमें आवश्यक 9 संशोधन भी किए गए हैं। देश में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण बिल का लागू होना जरूरी है। सांसद स्थानीय हुडा के 19 सैक्टर स्थित कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत की गई कैग रिपोर्ट के संदर्भ में कहा कि इस रिपोर्ट से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका द्वारा किए गए दावों को मजबूती मिली है तथा तत्कालीन सरकार द्वारा कुछ लोगों को विशेष फायदा पहुंचाया गया। रोबर्ट वाड्रा द्वारा 3 साल में भूमि सौदों से करोड़ों रुपए की आमदनी प्राप्त की। उन्हें सरकार द्वारा भूमि सौदों में विशेष फायदा पहुंंचाया गया। सांसद ने कहा कि धारा 134 ए के तहत निजी विद्यालयों को गरीब बच्चों को प्रवेश देना चाहिए, ताकि गरीबों के बच्चों को भी गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके और ये बच्चे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। कोई भी गरीब बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से च्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सभी विकसित देशों में सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र में प्रति स्पर्धा को बढ़ावा दिया गया। सरकार द्वारा भी सार्वजनिक क्षेत्र को निजी क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में लाने के लिए अनुबंध आधार को बढ़ावा देना चाहिए तथा बेहत्तर कार्य करने वाले कर्मचारियों को निश्चित अवधि के पश्चात नियमित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कुरूक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री महेश शर्मा द्वारा कुरूक्षेत्र को देश के पवित्र शहरों में शामिल करने की बात कही तथा केंद्रीय पर्यटन मंत्री से कैथल को भी इस सूची में जोडऩे के बारे में विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कुरूक्षेत्र में हवाई अड्डा स्थापित रने की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं और ऐसा होने से इस क्षेत्र को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने गत दिनों सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जाटों के आरक्षण को रद्द करने के संदर्भ में टिप्पणी करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए सही फैसला करेंगे।उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में रेलवे मंत्रालय द्वारा 27 मानव रहित रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान की है, जिनमें से 20 मानव रहित रेलवे क्रासिंग कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में स्थित है। इन सभी मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर 36 करोड़ 4 हजार रुपए की लागत से अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। कुरूक्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया को तेज किया गया है।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल तंवर, राव सुरेंद्र सिंह, सुरेश गर्ग नौच, सतीश, राजकुमार शर्मा,सुरेश बिंदलिश, कपिल सिरोही, रमेश शर्मा, प्रदीप सैनी, अशोक गर्ग सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।  
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.