राष्ट्रीय (27/03/2015) 
गाड़ी में लगे मोबाईल की सुचना के आधार पर की गाड़ी बरामद
हरियाणा पुलिस ने गाड़ी में लगे मोबाईल की सूचना के आधार पर चोरी की गई गाड़ी को कुछ ही समय राष्ट्रीय राज मार्ग  न0-8 से 32 माईल स्टोन पर बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस एक उद्घोषित अपराधी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सदर गुडग़ांव के थाने में सूचना मिली कि मकान न0 1619, सैक्टर-46 गुडग़ांव से एक होण्डा मोबीलियो गाड़ी न0 एचआर-26 सीजे-5142 चोरी हो गई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और गाड़ी मालिक से चोरी की जानकारी ली तो पता चला कि गाड़ी रात को 11 बजे से 6 बजे के बीच चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि उसने यह गाड़ी छ:महीने पहले खरीदी थी और उसी दिन से उसने गाडी में एक सस्ते मोबाईल (लगभग 800/900 रुपये कीमत वाला) में सिम डालकर उसे साईलेंट मोड पर डालकर गाड़ी में छुपाकर रख दिया था तथा वह इसे हर दूसरे या तीसरे दिन चार्ज करता रहता था। 
इस सूचना पर पुलिस ने तकनीकी आधार पर जांच की और प्राप्त की गई जानकारी के आधार पर गाड़ी को कुछ समय बाद ही एनएच-8 पर 32 माईल स्टोन पर काबू करके बरामद कर लिया गया। इस प्रकार 900 रुपये के एक सस्ते मोबाईल का सही प्रयोग करके साईलेन्ट मोड पर गाड़ी में छुपा दिया जिसकी वजह से महंगी गाड़ी चारी होने उपरान्त तुरन्त बरामद हो।
गुडग़ांव पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राजीव चैक गुडग़ांव से उदघोषित अपराधी प्रकाश पुत्र बोडूराम निवासी गांव जसवंतपुरा थाना शाहपुरा जिला जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। इसे अदालत ने उदघोषित अपराधी घोषित किया हुआ था तथा इस सम्बन्ध में भारतीय दण्ड सहित की धारा 174-ए के अन्तर्गत सैक्टर-40 गुडग़ंाव थाने मेंं मामला दर्ज किया गया।
Copyright @ 2019.