राष्ट्रीय (27/03/2015) 
मंडियों व खरीद केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए
कैथल : जिला प्रशासन द्वारा रबी के सीजन में गेहूं की सुचारू खरीद के लिए विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये नोडल अधिकारी निर्धारित की गई मंडियों में जाकर गेहूं की खरीद के सभी प्रबंधों को पूरा करने के साथ-साथ खरीद के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण के सभी जरूरी कदम उठाएंगे। उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि जिला की पूंडरी मंडी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कैथल, कैथल मंडी के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक कैथल, चीका मंडी के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक गुहला, कलायत मंडी के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक कलायत, पाई मंडी के लिए जिला राजस्व अधिकारी कैथल, ढांड मंडी के लिए तहसीलदार कैथल तथा सीवन मंडी के लिए नायब तहसीलदार सीवन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी-अपनी मंडियों में दौरा करके सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाना सुनिश्चित करें। खरीद के सुचारू संचालन के लिए अपने टीम के साथ राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग तथा आबकारी एवं काराधान विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। सभी नोडल अधिकारी दैनिक आधार पर खरीद में आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे तथा इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट देंगे।  
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.