राष्ट्रीय (26/03/2015) 
9 वर्षीय बच्ची से हुआ था रैप, परिवार को अभी तक नहीं मिला मुआवजा
चंडीगढ़:हरियाणा में 1 नवम्बर को अटेली मण्डी में एक 9 वर्षीय 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार व उसकी हत्या कर दी गई थी। ये बलात्कार दिल्ली के निर्भया कांड से भी भंयकर था और अरोपियों ने मात्र 9 वर्ष की मासूम एवं 5वीं कक्षा की छात्रा को जगह-जगह से सिग्रेट से गोद दिया था। इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी हुआ है और पीडि़ता के शरीर को जगह-जगह से नोच रखा था।
इस सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकर्ता कैप्टन सतप्रकाश व अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव के नेतृत्व में पीडित परिवार के शिष्टमण्डल ने हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी आज ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाया जाए और उसके परिवार को मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये की राशि दी जाए।
छात्रा का शब आरोपी अरूण कुमार के  घर के पास से खून से लथपथ मिला था। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों में खासा विरोध होने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी स्थानीय इलाके में राशन का डिप्पो चलाते हैं, जिनके राजनैतिक लोगों से सम्बन्ध भी हैं। आरोपियों द्वारा पीडि़त परिवार पर दवाब डालकर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीडि़त परिवार गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है। पीडि़ता के पिता दौनों पैरों से अपाहिज थे, जिनका इस समय देहांत हो गया है। यह परिवार बहुत ही आर्थिक तंगी में अपना जीवन गुजार रहा है। इनकी मां आसपास के घरों में काम करके  अपनी बच्ची को स्कूल में पढ़ा रही थी। इस सम्बन्ध में उपायुक्त ने भी उच्च स्तरीय जांच करवाकर पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया था। लेकिन अब तक  कोई राशि नहीं दी गई।
    नरेश यादव ने मांग की है कि इस मामले की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से करवाई जाए और साथ ही इस परिवार को पूरी सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाए तथा परिवार को अपना भरण पोषण करने के लिए उचित मुआवजा शीघ्र प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्भया जैसा जघन्या अपराध हुआ था, इसका संज्ञान देश के राष्टरपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री एवं देश की आम जनता ने लिया था। लेकिन निर्भया से भी भयंकर इस जघन्य अपराध के लिए मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्री व प्रदेश स्तर का कोई प्रशासनिक अधिकारी इस गरीब परिवार का हाल जाने नहीं पहुंचा।
Copyright @ 2019.