राष्ट्रीय (13/01/2015) 
न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने भारी मात्रा में शराब से भरा कंटेनर पकड़ा

-हरियाणा न. की गाड़ी में था माल लोड

-न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा माल

-न्यू अशोक नगर मैं राजू नाम सक्श को देने थे शराब

-दिल्ली में इलेक्शन के लिए लाया गया था शराब

-दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

 

पूर्वी दिल्ली स्थित न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने रेड मारकर दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रही शराब पकड़ी गई। यह शराब एक हरियाणा नं के एक कंटेनर से अशोक नगर लायी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक 230 पेटियां बरामद की गई है, पुलिस के मुस्तैदी के चलते न्यू अशोक मेट्रो स्टेशन के पास रुटिन चेकिंगं के दौरान यह शराब पकड़ी गई है। आरोपी के मुताबिक यह शराब दिल्ली में इलेक्शन के लिए बाटी जाने वाली थी। बताया जा रहा है की एक राजू नाम के शक्स ने ये शराब मगवाई थी, और अशोक नगर में माल को डिलिवर करना था। फ़िलहाल पुलिस ने कंटेनर के ड्राईवर और कंडेक्टर को अपने गिरफ्त में ले लिया है, और बरामद की गई शराब को पुलिस ने सील कर दिया है। पुलिस पुरे मामले की जानकारी के लिए राजू नाम के शक्स की तलाश में जुट गई है, और 33 एक्सरसाइज़ एक्ट के तहेत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है की पूर्वी दिल्ली के इसी इलाके से शराब पकड़े जाने के कई मामले सामने आ चुके है।


फ़िलहाल राजू मौके से भाग गया है और आरोपी कासिम ड्राईवर का कहना है की राजू ने दिल्ली इलेक्शन के लिए शराब मागवाया था और अशोक नगर में सप्लाई करना था मगर थाना अशोक नगर ने रेड मारते हुए कन्टेनर के साथ ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है और राजू की तलाश पुलिस कर रही है।

 

Copyright @ 2019.