राष्ट्रीय (12/01/2015) 
बदमाशों ने चाकू घोंपकर की बुजुर्ग महिला की हत्या
--- लूट का विरोध करने पर मारे चाकू 
--- कीमती सामान लूटकर हुए फरार 
--- सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद 

 नई दिल्ली। पंजाबी बाग इलाके में लूट के दौरान एक बुजुर्ग महिला की निर्दयता के साथ हत्या कर दी गई है। वारदात के समय महिला अपने घर में अपन पोते के साथ थी बदमाशों ने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ करीब 25 वार किए। हमले के बाद घर में लूट करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाश अपने साथ जाते समय सीसीटीवी टीवी कैमरे का टीवीआर सिस्टम भी ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके। बुजुर्ग महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान सुलेचना बंसल (60) के रूप में हुई है। महिला अपने पति विनोद बंसल (68) , बहु और पांच वर्षीय पोते के साथ शिवजी पार्क,सी ब्लॉक में रहती थी। उनके बेटे की मौत पहले ही हो चुकी है। विनोद बंसल का अपना व्यवसाय है, फिलहाल तबियत ख़राब होने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती है सुबह उनकी बहु उनको देखने अकेली अस्पताल गयी थी। घर पर बुजुर्ग महिला और उनका पोता था। तीन बदमाश दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गए और उसके बाद बुजुर्ग महिला के पोते को फ़ास्ट फ्लोर पर बने कमरे में बंद कर दिया और घर में लूटपाट करनी शुरू कर दी, जब बुजुर्ग महिला ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से महिला पर ताबड़तोड़ 25 वार कर घायल कर दिया और घर से कीमती समान बटोर कर चम्पत हो गए। जब करीब 11.30 पर महिला की बहु घर लौटी तो घटना की सुचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मोत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने घर में पहले नौकर रह चुके व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं है। इस नौकर ने २ जनवरी को काम छोड़ा था। 
 
शातिर थे बदमाशों ---- बदमाश बहुत शातिर थे घर में घुसने के बाद उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे की तार काट दी ताकि उनकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो। सीसीटीवी कैमरे की तार काटने के बाद भी बदमाश कोई  जोखिम नही उठाना चाहते थे इसलिए जाते समय सीसीटीवी कैमरे का टीवीआर भी उठा कर ले गए, लेकिन इतनी सावधानी बरतने के बाद भी तीनों बदमाश पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है।

नौकर पर शक  --- जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि वारदात में कोई जानकार शामिल रहा होगा जिसको घर की पूरी जानकारी होगी। इसी बात को ध्यान में रखकर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है यह व्यक्ति महिला एक घर में घरेलू नौकर का काम करता था और बीती 2 जनवरी को काम छोड़कर गया था।           


बदमाशों के लिए बुजुर्ग होते है आसान शिकार --- दिल्ली में बुजुर्ग को बदमाशों ने पहली बार निशाना नही बनाया है इससे पहले भी कई बार बुजुर्गों को निशाना बनाया गया है। बदमाशों के निशाने पर ज्यादातर वह बुजुर्ग निशाने पर होते है जो घर में अकेले होते है इस वारदात में भी अकेली बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया गया है।   
दिल्ली से रविन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.