राष्ट्रीय (11/01/2015) 
दिल्ली पुलिस ने सिखाए आत्मसुरक्षा के गुर
 -1656 लड़कियों ने सीखा आत्मसुरक्षा करना 
- पेन,हेड बैग और दुपट्टा को हथियार बनाने की दी ट्रेनिंग 

नई दिल्ली। पालम के दादा देव मंदिर कॉप्लैक्स, राज नगर पार्ट-2 में 25 दिसंबर को शुरू किए गए प्रथम विंटर सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 1656 लड़कियों ने शनिवार को ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इस कैंप में पुलिस ने लड़कियों को उनके हेंड बैग, पेन और दुपट्टे को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना सिखाया। इस कैंप के समापन समारोह में स्पेशल कमिश्नर ताज हसन, विमला मेहरा, ज्वाइंट सीपी रोबिन हिबु, डीसीपी सुमन गोयल समेत कई पुलिस अफसरों ने हिस्सा लिया। स्पेशल कमिश्नर क्राइम समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे। स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमेन एंड चिल्ड्रन (एसपीयूडब्लूएसी) द्वारा फस्ट विंटर सेल्फ डिफेंस कैंप का उद्घाटन 25 दिसंबर 2014 को स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड आर्डर दीपक मिश्रा ने किया था। इनके अलावा दिल्ली पुलिस के कई सीनियर अफसर भी मौके पर मौजूद थे। एसपीयूडब्लूएसी द्वारा दूसरा विंटर सेल्फ डिफेंस कैंप आईपी एक्सटेंशन, मधु विहार मार्किट में भी एक जनवरी 2015 से शुरू हुआ था। इस कैंप का समापन समारोह भी शनिवार को ही मनाया गया। गौरतलब है कि इन कैंपो में छात्राओं, गृहणियों और लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के दौरान मार्शल आर्ट्स भी सिखाया गया। 

Copyright @ 2019.