राष्ट्रीय (09/01/2015) 
किए गए रक्तदान से किसी भी व्यक्ति के अमूल्य जीवन को बचाने में मदद मिलती है-कुलवंत बाजीगर
हरियाणा, कैथल, गुहला हलका के विधायक श्री कुलवंत बाजीगर ने कहा कि खून का कोई विकल्प नही है, किए गए रक्तदान से किसी भी व्यक्ति के अमूल्य जीवन को बचाने में मदद मिलती है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे बुराईयों से बचकर समाज सेवा के अच्छे कामों के लिए आगे आएं। श्री कुलवंत बाजीगर आज स्थानीय नीम साहिब गुरूद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस रक्तदान शिविर में 200 युवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इससे पूर्व उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को बैज लगाकर प्रोत्साहन दिया और कहा कि वे रक्तदान जैसे महादान में इसी प्रकार से बढ़चढ़ कर भाग लेते रहें। श्री बाजीगर ने कहा कि जिस प्रकार से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आह्वान किया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा, ठीक उसी प्रकार मैं आपको आह्वान करता हूं कि आप हमें खून दो हम तुम्हे कामयाबी देंगे। उन्होंने कहा कि खून देने वाले व्यक्तियों की सोच सकारात्मक होगी। ऐसे युवा कभी भी गलत व्यसनों के शिकार नही होंगे। 
किसी भी संकट के समय खून किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाने में कारगर सिद्ध होता है। जिस व्यक्ति की खून देने से जान बचती है, वह व्यक्ति हमेशा उस खून देने वाले व्यक्ति के लिए दूआएं करते हैं। उन्होंने युवकों से कहा कि गौ माता की सेवा हमारे समाज में सबसे पुण्य का काम समझा जाता है, इसलिए युवकों को गऊशाला व अन्य स्थानों पर रह रही गऊओं की सेवा के लिए अनाज व चारे का अपनी साम्र्थय के अनुसार योगदान देना चाहिए। इन कार्यों के लिए वे हमेशा हर समय तत्पर रहेंगे। जिला रैड क्रास सोसायटी के प्रवक्ता श्री बीरबल दलाल ने श्री कुलवंत बाजीगर का स्वागत करते हुए कहा कि वे हमेशा समाज सेवा के कामों के लिए तत्पर रहते हैं। श्री बाजीगर ने हमेशा से गऊशालाओं में रह रही गऊओं के कल्याण के लिए व्यस्त रहे हैं। गऊमाता की सेवा हमेशा अच्छा वरदान देती है। इस अवसर पर विकास भारद्वाज ने विधायक का स्वागत करते हुए उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में श्री कुलवंत बाजीगर का पहले भी विशेष योगदान रहा है और आगे भी इसी भावना से समाज सेवा के कामों में लगे रहेंगे। काउंसिल आफ इंडियन मैडिसीन के सदस्य डा. जितेंद्र गिल ने कहा कि रक्तदान करने से युवकों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ता तथा दिए गए रक्त की पूर्ति कुछ ही घंटों में पूरी हो जाती है। इस मौके पर जिला रैड क्रास सोसायटी के सचिव श्री बलवान सिंह, पवन दुहन, डा. अर्जुन कल्याण, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। 
Copyright @ 2019.