राष्ट्रीय (08/01/2015) 
खतरनाक लुटेरा गिरफ्तार
अपराध की घटना व गिरफ्तारी  दिनांक 30.12.14, को समय करीब 11.15 बजे रात, एक पीसीआर कॉल पीपी मादीपुर मे मिलने पर एएसआई रमेश चंद जाय मौका ब्लॉक एफ, सुलभ सौचाल्य के पास पहुचा तो पता चला की पीसीआर की गाड़ी शिकायत कर्ता को आचार्य भिक्षु अस्पताल मोती नगर ले जा चुकी थी, जो आईओ तुरंत अस्पताल पहुचा जो शिकायत कर्ता विजय सिंह ने अपना बयान दर्ज की वह मुगफली की रेहड़ी लगाता है। एक लड़का उम्र करीब 20-22 साल मिला जिसने उससे बीड़ी मांगी तो वह उसको बीड़ी देने लगा उसी दौरान वह उसको साइड मे अंधेरे की तरफ ले गया और कोई छुरिनुमा हथियार से हमला कर दिया और उसकी जेब से 700 रूपेय व मोबाइल फोन लूटे लिया जो शिकायतकर्ता के बयान पर अपराध संख्या 1216/14 दिनांक 31.12.14 दफा 392/394 भा।द।स। थाना पंजाबी बाग दर्ज किया गया व तफतीश अमल मे लायी गयी तफतीश व टीम का गठन थाना प्रभारी पंजाबी बाग इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की देखरेख मे एक रेडिंग पार्टी तैयार की गई जिसमे चोकी प्रभारी एसआईपवन दहिया, एएसआई रमेश कुमार, Ct. दिनेश 3207/W, Ct. सुजीत 689/W को किया गया व इलाका के मुखबिर खास से जानकारी हासिल की गई । जो दिनांक 31.12.14 को मुलजिम उपरोक्त को मुकदमा हजा मे गिरफ्तार किया गया व लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया । मुलजिम से पूछताछ जो मुलजिम को गिरफ्तार करने के बाद गहन पूछताछ की गई तो बतलाया की उसने 30.12.14 कि रात को रेहड़ी वाले से नगद पैसे व मोबाइल फोन लूट लिया था । जो आगे पूछताछ मे मुलजिम ने इंकसाफ़ किया कि उसने मादीपुर इलाके से एक व्यक्ति से 1-1 महीने पहले एक मोबाइल फोन व 5000/- रु छीने थे। जो अपराध संख्या 1066/14 दिनांक 26.11.14 दफा 356/379/34 भा।द।स। थाना पंजाबी बाग दिल्ली भी सुलझाया गया, आगे की जांच चल रही है। अच्छे काम में शामिल कर्मचारियों को उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जा रहा है।
Copyright @ 2019.