राष्ट्रीय (08/01/2015) 
100 कदम स्वस्थ्य दिल्ली की ओर
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने 14 अगस्त 2014 को किए अपने 100 वर्ष पूरे
विश्व की सर्वाधिक प्राचीन मेडिकल संस्था भारत मे होने का कीर्तिमान स्थापित किया

दिल्ली, 11 जनवरी 2014 को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन अपने 100 वर्ष पूरे करने की खुशी मे अशोक होटल दिल्ली मे अपना 57 वां वार्षिक दिल्ली मेडिकल कान्फ्रेंश आयोजित करने जा रहा है |विगत 100 वर्षो मे दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व मे अनेक जन जागरूकता अभियानो एवं स्वास्थ्य शिविरों को पूरा किया है |13 शाखाओं में बटें दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन मे तकरीबन 25 हज़ार कुशल चिकित्सक सदस्य है जो दिन प्रतिदिन स्वस्थ्य दिल्ली के सपनों को पूरा करने मे तत्पर है |14 अगस्त 1914 को दिल्ली मेडिकल एसीसिएशन की नींव डाक्टर राय साहब अतर चंद के नेतृत्व मे रखी गई थी| 2014 मे डॉ अनिल गोयल के नेतृत्व मे चलाये गए अभियान (मच्छर मुक्त दिल्ली) के परिणाम चौंका देने वाले थे |विगत 100 वर्षो मे डीएमए जनजागरूकता अभियानो,निशुल्क जांच शिविरो ,डाक्टरी परामर्श एवं विभिन्न बीमारियो पर रोकथाम पाने मे सफल रहा |डीएमए के विशेष अभियान जैसेपोलियो मुक्त भारत ,एचआईवी  एड्स की सही जानकारी, टीबी कंट्रोल
करो, टोबैको मुक्त दिल्ली, डेंगू मुक्त दिल्ली डीएमए द्वारा घोषित नो टोबैको दिवस को सरकार एवं समाज ने काफी सराहा | अपने 100 वर्ष के इतिहास मे स्वस्थ्य दिल्ली के निर्माण मे डीएमए ने अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित की |डाक्टर अनिल गोयल(वर्तमान डीएमए  प्रेसिडेंट ) का कहना है की स्वस्थ्य की ओर डीएमए ने 100 कदम तो पूरे किए है ,लेकिन अभी मीलो और चलने बाकी है |डाक्टर एस.के . पोद्दार(सेक्रेटरी डीएमए ) के अनुसार जब-जब दिल्ली का स्वास्थ्य
का प्रश्न उठाया जाएगा तब-तब डीएमए मिल का पत्थर साबित होगा |

डाक्टर अजय लेखी के अनुसार डीएमए  अपने हेल्थी 100 पूरा करने मे सफल रहा,और हम स्वस्थ्य दिल्ली के सपनों को पूरा करने मे दिन प्रतिदिन समर्पित रहेगे |डॉ अश्वनी गोयल (डीएमए वित्तीय सचिव ) के अनुसार वर्तमान मे चल रही स्वाइन फ्लू की समस्या से निबटने के लिए डीएमए सरकार के साथ मिलकर कुछ नए कदम जल्द ही उठाएगा और हम जल्द ही ही स्वाइन फ्लू की समस्या से पूर्णतः मुक्ति पा लेंगे |

आगामी 11 जनवरी को वर्तमान भारत सरकार के मंत्री(जयप्रकाश नड्डा, डाक्टर महेश शर्मा जी,डाक्टर हर्षवर्धन) एवं गणमान्य डीएमए के प्रतिनिधि मिलकर भारत सरकार की महत्वकांक्षी भावी योजना स्वस्थ्य भारत-समृद्ध भारत मे स्वस्थ्य दिल्ली के सपने को कैसे मूर्त रूप दिया जाये ,इस पर विचार विमर्श करेगे |र

दिल्ली से रंजीता के साथ सौम्य रॉय की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.