राष्ट्रीय (07/01/2015) 
बैटरी रिक्शा संघ ने राष्ट्रपति से बैटरी रिक्शा को चलाने का अध्यादेश तुरंत पास किए जाने की अपील की
नई दिल्ली, बैटरी रिक्शा संघ के चेयरमैन जयभगवान गोयल जी ने आज एक पत्र लिखकर भारत के राष्ट्रपति मा. श्री प्रणव मुखर्जी से लाखों बैटरी रिक्शा चालकों व मालिकों की तरफ से यह अपील की गयी है कि वह लगभग 6 महीने से बंद पड़े बैटरी रिक्शाओं को सड़क पर चलाने के केन्द्र सरकार द्वारा लाए अध्यादेश को तुरंत पास कर भारी सर्दी में ठिठुर रहे व बेरोजगार रिक्शा चालकों व मालिकों को निजात दिलाएं। दिल्ली के लाखों बैटरी रिक्शा चालकों को पिछले 6 महीने से न्यायालय की मार से बचाने के लिए केन्द्र सरकार ने लोकसभा में बिल पास करवाकर रिक्शा को सड़क पर चलाने का मार्ग खोला था मगर गरीब व मजदूर विरोधी दलों द्वारा राज्यसभा में इस बिल को पास नहीं होने दिया। जिस कारण से केन्द्र सरकार को अध्यादेश राष्ट्रपति जी की मंजूरी के लिए भेजना पड़ा। अब लाखों बैटरी रिक्शा चालक व मालिक बड़ी उम्मीद के साथ राष्ट्रपति जी को निहार रहे हैं।
गोयल ने राष्ट्रपति जी से तत्काल अध्यादेश को पास करने की अपील की है ताकि बेरोजगार पड़े लाखों बैटरी रिक्शा चालक भी नये वर्ष 2015 में अपना व अपने परिवारजनों का पालन-पोषण कर सकें और सम्मानित जीवन जी सकें।
Copyright @ 2019.