राष्ट्रीय (06/01/2015) 
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ येाजना के तहत पद यात्राएं तथा लोहड़ी समारोह का आयोजन किया जाएगा
हरियाणा, कैथल, हरियाणा सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ येाजना के तहत पद यात्राएं तथा जिला स्तर पर लोहड़ी समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला में इस आयोजन के तहत पूंडरी खंड की सभी नवजात कन्याओं तथा उनकी माताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त के. मकरंद पांडुरंग ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10, 11, 17 एंव 18 जनवरी को जिला में पद यात्राएं निकाली जाएंगी, जिनमें सामाजिक कार्यक र्ता, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, जिला परिषद के सदस्य, साक्षर महिला समूह, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय समुदाय एवं  धार्मिक नेता शामिल होंगे। इन पद यात्राओं से लोगों को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि लिंगानुपात को संतुलित किया जा सके और लड़कियों तथा महिलाओं को उचित मान-सम्मान दिया जा सके। 
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी को प्रात:11 बजे लघु सचिवालय से पद यात्रा निकाली जाएगी। यह पद यात्रा फ्रैंड्स कालोनी, ऋषि नगर, नेहरू गार्डन कालोनी होते हुए देवी लाल पार्क में सम्पन्न होगी। इसी प्रकार 11 जनवरी को प्रात:11बजे सीवन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से पद यात्रा शुरु होगी। यह पद यात्रा सीवन गांव से होते हुए कुसुम आंगनवाड़ी केंद्र में सम्पन्न होगी। इसी कड़ी में 17 जनवरी को प्रात:11 बजे कलायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से पद यात्रा शुरु की जाएगी। यह पद यात्रा कलायत गांव, कपिलमुनी मंदिर से वापिस खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न होगी। पद यात्राओं की अंतिम कड़ी में 18 जनवरी को प्रात: 11 बजे गुहला खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय से पद यात्रा निकाली जाएगी। यह पद यात्रा चीका अनाज मंडी होते हुए सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सम्पन्न होगी। 
उन्होंने बताया कि लड़कि यों को समाज में लड़कों के समान मान-सम्मान दिलवाने तथा लड़कियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए आगामी 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे पूंडरी स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तर पर नवजात कन्याओं के लिए लोहड़ी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में खंड स्तर की सभी नवजात लड़कियों व उनकी माताओं को सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें कन्या भ्रूण हत्या न करवाने की शपथ दिलवाई जाएगी।
Copyright @ 2019.