राष्ट्रीय (04/01/2015) 
हरियाणा के नवनिर्वाचित विधायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
नई दिल्ली, 4 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भाजपा में विधायकों का प्रशिक्षण एक निरंतर प्रक्रिया है। प्रशिक्षण संबंधित कार्य से और अधिक निखार आता है। इसी सोच के साथ भाजपा ने प्रदेश के तीन दिवसीय नवनिर्वाचित विधायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कार्यशाला से विधायकों की काम करने की पद्धति में अवश्य निखार आएगा। मुख्यमंत्री आज सूरजकुंड में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के संपन्न होने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा निश्चित रूप से यह प्रशिक्षण शिविर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा हाल ही में प्रदेश में बनी भाजपा सरकार में 47 विधायकों में से 39 विधायक पहली मर्तबा चुन कर आए हैं। संगठन एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने अनुभव के आधार पर प्रशिक्षण श्ििवर में नवनिर्वाचित विधायकों का इस बात के लिए मार्गदर्शन किया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र में अधिक बेहतर प्रदर्शन कैसे करें। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक प्रशिक्षण शिविर में आठ सत्रों में विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर विधायक के समझने का तरीका एवं व्यवहार एक जैसा नहीं होता। जरूरत के अनुसार प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन दोबारा भी किया जाएगा।
Copyright @ 2019.