राष्ट्रीय (03/01/2015) 
कैथल में जनवरी में 14000 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति की जाएगी- पांडुरंग

कैथल,  (राजकुमार अग्रवाल ) इस वर्ष रबी सीजन के दौरान दिसम्बर माह तक 57114 मीट्रिक टन यूरिया खाद का वितरण किया जा चुका है जबकि पिछले वर्ष 55496 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति हुई थी। उपायुक्त के.एम. पांडुरंग ने बताया कि कैथल उपमंडल में इसमें से 46851 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति की गई जबकि पिछले वर्ष इस समय तक 47512 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति की गई थी। इसी प्रकार गुहला उपमंडल में 10263 मीट्रिक टन खाद वितरित किया गया जबकि पिछले वर्ष इस समय तक 7984 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति हुई थी। इस सीजन में आज तक कैथल खंड में 27880 मीट्रिक टन, कलायत में 5202 मीट्रिक टन, पूंडरी में 11380 मीट्रिक टन, राजौंद में 3040 मीट्रिक टन व चीका में 10263 मीट्रिक टन यूरिया खाद वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनवरी मास में 14000 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति की जाएगी। इसमें से 1650 मीट्रिक टन यूरिया खाद की आपूर्ति हैफेड के माध्यम से मिनी बैंकों द्वारा गांवों में ही किसानों को दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा किसानों की जरूरत के अनुसार खाद की आपूर्ति के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।

Copyright @ 2019.