राष्ट्रीय (03/01/2015) 
बदमाशों ने उड़ाए एटीएम से लाखों रूपये
- यूनियन बैंक का है एटीएम 
- सुरक्षा के लिए कोई गार्ड तैनात नही था 

नई दिल्ली। हर्ष विहार इलाके के मंडोली एक्सटेंशन में बेखौफ बदमाशों ने एक एटीएम मशीन से लाखों रूपये उड़ाए। पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है जिनके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। शनिवार सुबह मकान-मालिक को घटना की जानकारी मिली तो उसने पुलिस को सूचित किया। गौरतलब है कि इस एटीएम मशीन पर सुरक्षा के लिए कोई गार्ड मौजूद नही था। पुलिस की मानें तो बदमाश कैश ट्रे ही तोड़कर अपने साथ ले गए। बदमाशों ने एटीएम से कितने रुपये उड़ाए इसका पता नहीं चल पाया था बैंक अधिकारी की इसका पता लगा रहे थे। जानकारी के मुताबिक वारदात 15/786, गली नंबर-15, मंडोली विस्तार में स्थित एटीएम में हुई। मकान बृजेश कुमार नामक व्यक्ति का है। डेयरी चलाने वाले बृजेश ने करीब डेढ़ साल पहले अपने मकान में यूनियन बैंक का एटीएम लगवाया था। यहां कोई भी गार्ड तैनात नहीं रहता था। इमारत केे मालिक बृजेश ने बताया कि पिछले आठ-दस दिन से एटीएम खराब थी। शिकायत करने के बाद शुक्रवार दिन में उसे ठीक करने के बाद कर्मचारी गए थे। रात को ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। बृजेश ने बताया कि उसने बार-बार बैंक अधिकारियों को सुरक्षा गार्ड रखने की गुहार लगाई थी, लेकिन बैंक इसके लिए तैयार नहीं हुआ। बृजेश के मुताबिक एटीएम में एक बार में आठ से दस लाख रुपये डाले जाते थे। शुक्रवार रात उसमें कितने रुपये थे, उसका पता बैंक अधिकारियों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

दिल्ली में लगातार बदमाशों द्वारा एटीएम महीनों को निशाना बनाया जा रहा है उसक बाबजूद भी बैंक इन एटीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात करने की हिमायत नही उठा रहे है।  अभी भी ज्यादातर एटीएम मशीनों पर दिन और रात दोनों समय के लिए गार्ड तैनात नही किये गए है।

Copyright @ 2019.