राष्ट्रीय (02/01/2015) 
तेजरफ्तार इनोवा घुसी क्लीनिक में

- उस समय क्लीनिक में कोई नही था जिस वजह से बड़ा हादसा टला 

 नई दिल्ली। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक तेज रफ़्तार इनोवा कार शुक्रवार तड़के एक क्लीनिक में जा घुसी। घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था इसलिए किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई हैं। वहीं आरोपी ड्राइवर के हाथ, पैर और सिर पर चोटें आईं हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके से ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नत्थू पुरा निवासी राजकुमार (31) समसंग कंपनी में बतौर ड्राइवर की नौकरी करता है। जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे बुराड़ी से नत्थू पुरा की तरफ कंपनी की इनोवा कार से जा रहा था। इसी बीच बुराड़ी के पास ही एक मोड़ से कार मोडऩे के चक्कर में कार पर से संतुलन बिगड़ गया और कार आस्था क्लीनिक में जा घुसी। घटना में क्लीनिक के शीशे, फर्नीचर और रिसेप्शन बुरी तरह से टूट गया। पुलिस के अनुसार हादसे में कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं ड्राइवर राजकुमार के सिर, हाथ और पैर में भी चोटें आईं हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं।

Copyright @ 2019.