राष्ट्रीय (31/12/2014) 
ग्राम वासी को कूड़ा करकट व गोबर डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी-सुभिता ढाका
हरियाणा, कैथल,सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक डा. सुभिता ढाका ने कहा कि गांव नरड़ की सार्वजनिक गलियों व फिरनी में किसी भी ग्राम वासी को कूड़ा कर्कट व गोबर डालने की अनुमति नही दी जाएगी। गांव को साफ-सुथरा रखना प्रशासन का ही नही प्रत्येक ग्राम वासी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। डा. सुभिता ढाका आज सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए गांव नरड़ में स्वयं झाडू लगा कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता और सफाई से ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार की बीमारियों को पनपने से रोका जा सकता है। साधारणत: गंदगी दूर करने का अर्थ कुड़े-कर्कट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर हटा देना समझा जाता है। इसे सफाई नहीं कहते, इसे तो गंदगी का स्थानांतरण ही कहा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्ववान किया कि वे अपने घरों का कुड़ा-कर्कट व गोबर बाहर गलियों में न डालें अपितू उसे ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित स्थान पर ही डालें। अपनी गलियों को भी घर की तरफ साफ-सुथरा रखें।

यदि वे नालियों की निरन्तर सफाई रखें तो गांव के तालाब को दूषित होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि गांव नरड़ को सफाई व अन्य विकास कार्यों के लिए 13 वार्डों में बांटा गया है तथा प्रत्येक पंचायत सदस्य को उसका मुखिया बनाया गया है जो ग्रामीणों के सहयोग से अपने-अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे। श्रीमती सुभिता ढाका ने जन समस्याएं सुनते हुए ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाए जाने की मांग पर कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने पर नन्दी ग्राम योजना के तहत आर.ओ. सिस्टम स्थापित करवाया जाएगा। नहरी पानी उपलब्ध करवाने हेतू जन-स्वास्थय विभाग द्वारा प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। डा. सुभिता ढाका ने गांव में महिला शौचालय की स्थिति में सुधार का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सफाई का यह अभियान ग्राम वासियों के सहयोग से निरंतर जारी रहेगा।

प्रबंधनिदेशक ने बताया कि सांसद ग्राम योजना के तहत सभी विभागों के साथ तालमेल करके हर विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। आज गांव नरड़ से करनाल रोड सड़क तक दोनो ओर पहाड़ी कीकरों की सफाई के साथ-साथ कुरडिय़ों को मुख्य मार्ग से हटाया गया। मेन करनाल रोड से गांव की लिंक सड़क पर आते ही स्वच्छता अभियान की पहली झलक स्पष्ट नजर आ रही थी।  इस अवसर पर मिल के मुख्य अभियंता ए.ए. सिद्दीकी, मुख्य रसायनविद् कमलकांत तिवारी,ब्लाक समिति सदस्या सुमन देवी, स्कूल के प्रधानाचार्य रामभगत, ग्राम पंचायत सदस्य पिरथी, सूबेङ्क्षसह,सत्य राम, रमेश गोयत, सोमदत्त, राजबीर, बिरछा, रामरति, राजपति, मूर्ति, विनोद कुमार जे.ई., नरेश काला सहित अनेक ग्रामीण व चीनी मिल के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
Copyright @ 2019.