राष्ट्रीय (31/12/2014) 
चिल्ड्रन पार्क में असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए तथा सुरक्षा की दृष्टि से क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जाएंगे
हरियाणा, कैथल, जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय चाचा नेहरू चिल्ड्रन पार्क में असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए तथा सुरक्षा की दृष्टि से क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जाएंगे। पार्क में पुलिस कर्मचारियों की स्थाई डियूटी लगाई जाएगी।

यह जानकारी जिला उपायुक्त के.एम.पांडुरंग ने आज स्थानीय चाचा नेहरू चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जो शिक्षण संस्थाओं के छात्र संस्थाओं से अनुपस्थित रहकर चिल्ड्रन पार्क में फरलो करते हैं, ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पार्क में कुछ छात्रों द्वारा तोड़-फोड़ की शिकायतों के मद्देनजर उपायुक्त ने कहा कि ऐसे तत्वों के साथ प्रशासन सख्ती के साथ निपटा जाएगा तथा पार्क में सफाई व्यवस्था को कायम रखने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। श्री पांडुरंग ने कहा कि पार्क परिसर में विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद द्वारा कुड़ादान रखे जाएंगे, ताकि इस पार्क में आने वाले लोग इनका जरूरत पडऩे पर उपयोग कर सकें। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क के अंदर सैर के लिए बनाई गई पगडंडियों की मुरम्मत के साथ-साथ लोगों के बैठने के स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि पार्क परिसर में लगाई गई लाईटों को दुरूस्त करने के साथ-साथ उनके रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बच्चों के लिए पार्क में स्थापित की गई बच्चों की रेलगाड़ी को नियमित रूप से चलाने तथा सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने पार्क में स्थापित फूव्वारा की मुरम्मत करके इसे ठीक हालत में करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग की तरफ से इस पार्क के रख-रखाव के लिए मालियों की व्यवस्था की जाए तथा जो पेड़-पौधे खराब हालत में है, उनकी जगह नए पौधे लगाने के साथ-साथ कुछ निर्धारित स्थानों पर फूलदार पौधों का बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। पर्यावरण की दृष्टि से भी इस पार्क के चारों तरफ भारी संख्या में लगाए गए पेड़-पौधों व घास के रख-रखाव पर लगातार ध्यान देने की जरूरत है। उपायुक्त ने पार्क के साथ लगते ऐतिहासिक भाई उदय सिंह के किले के साथ लगती जगह पर भी साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंंने कहा कि इस चिल्ड्रन पार्क के लिए विभिन्न मार्गों से आने के लिए केवल चार गेट निर्धारित किए जाएं तथा कोयल पर्यटन स्थल के सामने चिल्ड्रन पार्क के गेट के सामने सड़क पर कोई भी निजी वाहन पार्क करने पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस अवैध पार्किंग को रोकने के लिए ग्रील लगाई जाए, ताकि गेट के सामने की जगह पर पार्क में आने वाले लोगों के लिए खाली रह सके। इस दौरे में उपायुक्त के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री केके नैन, एसडीओ अरूण भाटिया, बिजली विभाग के एसडीओ एसके गुप्ता व नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.