राष्ट्रीय (31/12/2014) 
पुलिस सीखा रही है आत्मरक्षा के गुर
- 2014 में ही 143 ट्रेनिंग प्रोग्राम किए गए
- 15643 महिलाएं और छात्राएं ले चुकी है भाग 

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस सजग हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के विभिन्न थानों के द्वारा स्कूली छात्राओं और महिलाओं को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं।  इसी क्रम में कापसहेड़ा के समालखा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को करीब 250 स्कूली छात्राओं ने आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इस दौरान दक्षिण-पश्चिम जिले की डीसीपी सुमन गोयल द्वारा सभी छात्राओं को ट्रेनिंग पूरी करने पर प्रमाण पत्र भी बांटे गए। सभी छात्राएं 10वीं और 11वीं कक्षा से इस ट्रेनिंग में ली गई थी। गौरतलब है कि स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वीमेन एंड चिल्ड्रन (एसपीयूडब्लूएसी) द्वारा फस्ट विंटर सेल्फ  डिफेंस कैंप का उद्घाटन 25 दिसंबर को द्वारका सेक्टर-7, राजनगर पार्ट-2 स्थित दादा देव मंदिर कॉ पलैक्स में किया गया था। इस कैंप का उद्घाटन स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपक मिश्रा और डीसीपी सुमन गोयल ने किया था। एसपीयूडब्लूएसी द्वारा दूसरा विंटर सेल्फ डिफेंस कैंप आईपी एक्सटेंशन, मधु विहार मार्केट में एक जनवरी 2015 से 10 जनवरी तक आयोजित होगा। तीसरा पांच जनवरी से 15 जनवरी तक डीटीसी डिपो आजादपुर और चौथा जहांगीरपुरी में पांच जनवरी से 15 जनवरी तक ही आयोजित होगा। समालखा के हीरा पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कैंप में छात्राओं, गृहणियों और लड़कियों को मार्सल आर्ट और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें अपने डुप्पटे, पैन और हैंडबैग का हथियार के रूप में इस्तेमाल करना भी सिखाया गया। एसपीयूडब्लूएसी अब तक 990 सेल्फ डिफेंस कैंपो का आयोजन कर चुकी हैं। इनमें 120243 महिलाएं हिस्सा ले चुकी है। 2014 में ही 143 ट्रेनिंग प्रोग्राम किए गए जिनका 15643 महिलाएं और छात्राएं हिस्सा बन चुकी हैं।
Copyright @ 2019.