राष्ट्रीय (29/12/2014) 
सरकार 'मेक इन इंडिया' पहल को सुगम बनाने के लिए और अधिक कदम उठायेगी

मेक इन इंडिया पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला

सरकार मेक इन इंडिया पहल के एक हिस्‍से के रूप में व्‍यवसाय कार्य को सुगम बनाने के लिए और अधिक कदम उठायेगी। क्षेत्रवार परिपेक्ष्‍य एवं पहलः मेक इन इंडिया के लिए निवेश प्रोत्‍साहन के लिए सक्षमकारी संरचना का निर्माण विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए वित्‍त मंत्री श्री अरूण जेटली ने कहा कि देश में निवेश अनुकूल माहौल को सुगम बनाने के लिए पिछले सात महीनों के दौरान कई कदम उठाए गए है। बहरहाल, विनिर्माण अब भी एक चुनौती बनी हुई है। देश के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए‍ विनिर्माण विकास की जरूरत पर बल देते हुए उन्‍होंने देश में व्‍यवसाय कार्य को सुगम बनाने के लिए उठाए गए कई कदमों को रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि प्रवेश बिंदु को सरल बनाया जाना चाहिए, प्रारंभिक बाधाओं को कम तथा दूर किया जाना चाहिए और प्रवेश के बाद सक्षमकारी माहौल का सृजन किया जाना चाहिए। वित्‍त मंत्री ने विवाद समाधान तंत्र को विवेकपूर्ण बनाने की जरूरत पर बल दिया। यह गौर करते हुए कि विनिर्माण के लिए जमीन की उपलब्‍धता को एक जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। श्री जेटली ने ऐसी बाधाओं को दूर करने की योजना और यह सुनिश्चित करने कि हमारी व्‍यवस्‍था प्रतिस्‍पर्धी हो पर चर्चा की।
Copyright @ 2019.