राष्ट्रीय (28/12/2014) 
दिल्ली पूलिस के जवानों नें ली जान
राजधानी दिल्ली में दिखा एक बार फिर रफ़्तार का कहर...पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम के ऍन एच् 24 के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक बच्चे को कुचला..बच्चे की मौके पर ही हुई मौत हो गई..कार चलाने वाले दोनों ही युवक पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने में तैनात हैं..लोगों की माने तो दोनों पुलिस कर्मी शराब के नशे में थे..लोगों की माने तो बच्चे के परिजन ने पुलिस का विरोध किया तो बदले में उन्हे खानी पड़ी पुलिस वालो की लाठी..

बच्चे के परिजनों और आसपास के लोगो ने पुलिस वाले की वर्दी और नेम प्लेट को कब्ज़े में ले लिया..बच्चे  के शव को पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भेज गया..फिलहाल इस मामले में आरोपी कांस्टेबल अशोक को पांडव नगर ठाणे में हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरा पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गया... खेतो में काम करने वाले लोगो से पुलिस के दो जवान अशोक और प्रदीप ने नशे की हालत में अपनी अय्याशी पूरी करने के लिए पहले तो मछली मांगी फिर उसको फ्राई करने को कहा..नशे में चूर पुलिस के जवानो को मछली तो मिल गयी लेकिन जब मछली के व्यापारी की पत्नी ने मछली फ्राई करने से मना कर दिया तो जवानो ने अपनी वर्दी का ढोस दिखाकर महिला और उसके बच्चे को गाडी से कुचलने की धमकी देते हुए खेतो की और चल दिए..दोनों बीट कांस्टेबल पहले तो वहीँ खेतों में ओन्न ड्यूटी पे दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के पास दारू पी रहे थे..फिर थोड़ी देर बाद दारू के नशे में दोनों जवानो ने तेज़ रफ़्तार गाडी से मछली व्यापारी के परिवार के ऊपर गाडी चढ़ा दी..जिसमे व्यापारी के बच्चे को गाडी कुचलती हुई थोड़ी दूर तक ले गयी जब बच्चा  हालत में तड़पता हुआ थोडा उठा तोह नशे में चूर पुलिस वालो ने दुबारा गाडी रिवर्स करके बच्चे को दुबारा कुचला जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी है..

​जब उसकी दादी ने पुलिस वाले को रोकने की कोशिश की तो उसकी दादी को भी कुचल दिया और वो  फरार होने की कोशिश कर रहे थे तभी भीड़ वाले के हाथ मैं चढ़ गया और उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है 

जब बच्चे के परिजन और स्थानीय लोगो ने दोनों पुलिस वालो की गाडी को रोकने और पुलिस कर्मी के खिलाफ आवाज़ उठाई तोह पुलिसकर्मियों ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया..इसके घटना से गुस्साए परिजन और लोगो ने करीब आधा घन्टे तक NH24 जाम किया..जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर आई और लोगो को काबू किया..​ फ़िलहाल गोपाल की दादी को पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल मैं गंभीर हालत मैं भर्ती कराया गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उधर  CONSATBLE अशोक को पुलिस हिरासत  लिया गया है और पूछताछ कर रही है

Copyright @ 2019.