राष्ट्रीय (28/12/2014) 
नशे के लिए की थी हत्या, तीन गिरफ्तार
-शाहबाद डेरी इलाके में मिला था सरकटा शव
-ज्यादा नशा लेने के झगड़े में हुआ था मर्डर


नई दिल्ली। शाहबाद डेयरी इलाके में मिली एनडीएमसी कर्मचारी की सिरकटी लाश की गुथी सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एनडीएमसी कर्मचारी का शव शाहबाद डेरी इलाके से सरकटी हालत में मिला था और बाद में इसकी शिनाख्त मेट्रो विहार इलाके में रहने वाले मंजीत (25) के रूप में हुई थी। एनडीएमसी में कार्यरत मंजीत नशे का आदि थी। पुलिस का दावा है कि हत्या की इस वारदात को स्मैक का नशा करने के दौरान खुराक को लेकर अंजाम दिया गया था। पकड़े आरोपियों की पहचान नसीम खान उर्फ़ नन्हे (20),मौ.समीर उर्फ़ भोलू(19) और संजय उर्फ़ मोंकी(19) के रूप में हुई है।  क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर रविन्द्र यादव ने बताया कि गत 14 दिसंबर को शाहबाद डेरी इलाके से एक युवक की सरकटी लाश बरामद हुई थी,जिसमे हत्या का मामला दर्ज किया गया था। दो दिन बाद ही इस शव की पहचान मेट्रो विहार के सी ब्लॉक फेज़ वन निवासी मदनलाल के पुत्र मंजीत के रूप में हुई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक सूचना के बाद बवाना जे.जे.कालोनी के पास से तीनों आरोपियों को उस समय धर दबोचा जब यह पीने के लिए स्मैक लेने के लिए जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी और मृतक स्मैक का नशा करते हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मामूली झगड़े के दौरान पत्थर से वार करके हत्या कर दी थी इतना ही नहीं पहचान छुपाने के लिए इन्होने ब्लेड से मृतक का गला भी काट दिया था। पुलिस के मुताबिक नशे के इंजेक्शन को लेकर इन लोगों के बीच झगड़ा हो गया था,दरअसल मृतक इंजेक्शन की डोज़ और लेना चाहता था जबकि आरोपी कह रहे थे कि वह अपने हिस्से की ड्रग्स ले चुका है। बस इसी बात पर झगड़ा बाद गया और उसकी हत्या कर दी गई।  
Copyright @ 2019.