राष्ट्रीय (27/12/2014) 
सोनीपत के पर्यटन को लेकर राज्य सरकार उठाएगी सकारात्मक कदम
नई दिल्ली, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सोनीपत के पर्यटन को लेकर राज्य सरकार सकारात्मक कदम उठाएगी। इस संबंध में सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाऊन के पदाधिकारियों द्वारा शहर की सुंदरता बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र रखा। 
मनोहर लाल ने कहा कि जिला स्तर पर शुरू किए गए शिकायत निवारण केन्द्रों पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि संबंधित शिकायत निर्धारित समयावधि में हल की जाए ताकि आम आदमी को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि तहसीलों में शुरू किए गए ई-रजिस्टरी सिस्टम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और लोगों को राहत भी मिलेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सपे्रस वे का जल्द ही हल निकाल कर इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए कृत संकल्प है। इस कार्य के लिए प्रत्येक जिले में सीएम विंडो व सीएम वेब पोर्टल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद प्रत्येक जिले में जाकर लोगों से बातचीत कर रहा हूं और उनकी समस्याएं सुन रहा हूं। मैं चाहता हूं कि जनता और मेरे बीच में किसी भी तरह की कोई दूरी न रहे। इस कार्यक्रम का बड़ा ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है और प्रत्येक जिले में 500 से 1000 तक लोग अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत पर पूरी तरह से जांच करवाई जा रही है और अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर शिकायतकर्ता को शिकायत पर हुई कार्रवाई की सूचना भी उपलब्ध करवाई जा रही है। 
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ग्रामीण दुधारू पशुधन सुरक्षा योजना के तहत 20 लाभ पात्रों को 17 लाख 99 हजार रूपये के चैक भी वितरित किए। यह सहायता राशि उन ग्रामीणों को दी गई है जिनके दुधारू पशु की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने करीब दो घंटे तक जन समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश कौशिक, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव जैन, मुख्यमंत्री के ओएसडी राजकुमार भारद्वाज, ओएसडी (शिकायत) भूपेश्वर दयाल गौड़, सहित कई गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी मौजूद थे।
Copyright @ 2019.