राष्ट्रीय (26/12/2014) 
मृत महिला मिली दिल्ली में जिंदा
- हत्या के आरोप में ससुर को भेज चुकी है जेल बिहार पुलिस 
- दिल्ली में रह रही थी अपने प्रेमी के साथ
        
नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा पुलिस ने एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा किया है,जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल  पुलिस ने एक सूचना के बाद नूर इलाही इलाके में युवक के साथ रह रही एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है जिसकी हत्या के आरोप में उसका ससुर जेल में बंद है। फ़िलहाल पुलिस ने लड़की को नारी निकेतन भेजकर इस पूरे मामले की जानकारी बिहार पुलिस को भेज दी है। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आर.ए.संजीव ने बताया कि भजनपुरा थाने के एसआई प्रमोद कुमार को सूचना मिली थी कि बिहार से एक लड़के के साथ भागकर आई एक लड़की नूर इलाही इलाके के एक मकान में रह रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी गोकुलपुरी संदीप लांबा के नेतृत्व में एसएचओ भजनपुरा अक्षय कुमार,एसआई प्रमोद कुमार आदि की टीम ने उक्त पर ट्रेप लगाकर दोनों को हिरासत लेकर पूछताछ कि तो इस जोड़े की कहानी सुनकर अफसर भी दंग रह गए। दोनों की पहचान ज़ेबा खान निवासी सैदपुर,बिहार और मौ.इरशाद निवासी मुजफ्फरपुर,बिहार के रूप में हुई। डीसीपी आर.ए.संजीव ने लड़की से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि बरामद की गई लड़की ज़ेबा की शादी परिजनों ने वर्ष 2006 में सीतामढी के शेख जलाल से कर दी थी उसके जलाल से चार बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से ज़ेबा का इरशाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इरशाद पिछले दिनों ज़ेबा को बिहार से अपने साथ दिल्ली ले आया और यह 15-20 दिनों से भजनपुरा के नूर इलाही इलाके में रह रहे थे। उधर ज़ेबा के अचानक से गायब हो जाने के बाद उसके पिता अब्दुल तारिक ने ससुराल वालों पर बेटी को मारकर दफनाने का आरोप लगाते हुए सैदपुर के रुन्नी थाने में बेटी की हत्या का मामला दर्ज करा दिया। क्यूंकि मामला एक लड़की की हत्या से जुड़ा था,ऐसे में पुलिस ने आनन फानन में कार्रवाई करते हुए ज़ेबा के ससुर शेख मनाज़िर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। हैरत की बात तो यह रही कि बिहार पुलिस ने लड़की के ससुर को जेल तो भेजा,लेकिन लड़की का शव बरामद तक करने की ज़हमत गवारा नहीं की। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को इस मामले से अवगत करा दिया है। ज़ेबा के सकुशल मिलने पर जहां परिजन खुश हैं,लेकिन इस कहानी को सुनकर हर कोई हैरत में हैं।
Copyright @ 2019.