राष्ट्रीय (26/12/2014) 
मंडी के मुनीम से लूटा पैसों का बैग
- भागते हुए बदमाशों में से एक को पकड़ा 
- लोगों ने बदमाश को पीटकर किया पुलिस के हवाले  

नई दिल्ली। दिल्ली में व्यापारी भी लुटेरों के निशाने पर बने हुए है ताजा मामला उत्तर-पश्चिम दिल्ली में देखने में आया है।आजादपुर मंडी से शुक्रवार देर शाम व्यापारियों का गुस्सा फुट पड़ा जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने मंडी के मुनीम के पास से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। हालांकि मुनीम ने साहस का परिचय देते हुए बाइक पर पीछे बैठा एक आरोपी को पकड़ लिया। पकडे गए बदमाश को व्यापारियों और मंडी में काम करने वालों के गुस्से का शिकार बनना पड़ा, जमकर पिटाई करने के बाद बदमाश को पुलिस के हवाले किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी सहित महेंद्रापार्क और आदर्श नगर थानाध्यक्ष भी पहुंच गए। पकडे गए बदमाश की पहचान बिप्पन के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे पवन चावला के यहां काम करने वाले दो मुनीम किशोर और दिनेश रुपए इक्ट्ठा करने के बाद दुकान की तरफ आ रहे थे। इस बीच जैसे ये दोनों मंडी स्थित दुकान न- सी-57/58 के पास पहुंचे थे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से उन्हें घेर लिया और एक आरोपी ने उन्हें देसी कट्टा दिखाते हुए रुपए से भरा बैग देने की बात कही। जब पीडि़त ने इसका विरोध किया तो एक आरोपी ने दिनेश के सिर में हैल्मेट और कट्टा बट मारकर घायल कर बैग लेकर फरार होने की कोशिश किया। इसी बीच किशोर ने बाइक के पीछे बैठा आरोपी बिप्पन के पैंट को पकड़कर नीचे गिरा लिया। इस बीच मौके का फायदा उठाकर दोनों आरोपी रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दिल्ली से रविन्द्र कुमार की रिपोर्ट



Copyright @ 2019.