राष्ट्रीय (24/12/2014) 
सैक्स पावर बढ़ाने वाली दवाईयों का धंधा
हरियाणा कैथल, कपिस्थल भूमि कैथल  में इन दिनों सैक्स पावर बढ़ाने वाली दवाईयों का धंधा फल-फूल रहा है और सैक्स पॉवर बढ़ाने के नाम पर दवाईयां खरीदने वाले लोग इसके साइड इफैक्ट के बारे में नहीं जानते।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कैथल  शहर के अधिकतर मेडिकल शॉप पर इस तरह की दवाईयां मिलती है और दवाईयां खरीदने वाले लोग भी डॉक्टरी सलाह के बिना इनका सेवन कर रहे है। सूत्रों के अनुसार इस तरह की दवाईयां बिना किसी स्टैंडर्ड और रिसर्च के बाजार में बेची जा रही है और कई दवाईयों पर न तो कंपनी का नाम व पता होता है, ऐसे में फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। नामर्दी, गुप्त रोगों व जोश के इलाज के प्रचार से प्रभावित होकर लोग सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयों को खरीद रहे है और बड़ी तादाद में लोग सेक्स से जुड़ी तथाकथित बीमारियों से परेशान है। ये बीमारियां जितनी जिस्मानी नहीं, उससे ज्यादा दिमागी होती है । इसी का फायदा नीम-हकीम, दवा दुकानदार व तथाकथित सेक्स विशेषज्ञ उठा रहे है। सरकार को ऐसे दवा विक्रेताओं के प्रति सख्ती से पेश आना चाहिए व लोगों के लिए जन जागरण कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए।

हरियाणा, कैथल से राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.