राष्ट्रीय (24/12/2014) 
पूर्व विधायक के घर से 'आप' का चंदा चोरी
- केजरीवाल ने डिनर करके जुटाया था चंदा
- पुलिस को अभी तक नही मिला चोरों का कोई  सुराग

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की पूर्व   विधायक बंदना कुमारी के घर से चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया, बताया जा रहा है कि चोरों ने उस पैसे को लेकर चम्पत हुए है जो पैसा केजरीवाल ने लोगों के साथ डिनर करके पार्टी फण्ड के लिए जुटाया था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक बंदना कुमारी शालीमार बाग से विधायक रह चुकी है और अपने परिवार के साथ बी-ब्लॉक, वेस्ट शालीमार बाग़ में रहती है। मंगलवार रात करीब 11 बजे जब वह अपने पति के साथ घर पहुंची तो उन्होंने देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। जब घर में रखे हुए सामान की जांच की गयी तो घर में रखे 5 लाख नगद, चैक और ज्वैलरी ग़ायब थी। जब चुनावी चंदा चोरी हो जाने की खबर पार्टी कार्यकर्ताओं को बता लगी तो सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौके पर इकट्टा हो गए। मामले की सुचना पुलिस को देने के बाद देर रात पुलिस आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे,और वारदात का जायजा लेने के लिए क्राइम टीम को बुला लिया गया। पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक वंदना कुमारी का घर शालीमार बाग के सेक्टर-ए में है। घर से मंगलवार रात 5 लाख कैश और 15 लाख के चैक और ज्वैलरी गायब हुई है। वंदना ने बताया कि चोरों ने 8.30 से 11 बजे के बीच चोरी की है उस समय घर पर कोई नही था। वह एक मीटिंग में गयी हुई थी, और उनके पति बेटे को ट्यूशन से लेने गए हुए थे। चोरी हुए पांच लाख रुपए कैश में से 4 लाख रुपए कैश और बाकी चेक परसों रात अरविंद केजरीवाल के साथ डिनर के जरिए पार्टी फंड के लिए जुटाए गए थे। जबकि एक लाख उनका निजी पैसा था। इसके साथ ही लाखों के गहने और कागजात, जैसे पासपोर्ट भी गायब है।
पुलिस सुरक्षा को लेकर कितनी भी दलील क्यों न दे। लेकिन दिल्ली में हो रही लगातार  चोरी की वारदातों से उसकी पोल खुल रहीं है गौरतलब है कि पुलिस को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में से किसी में भी कैमरे में चोरों की फुटेज नही मिली है।
दिल्ली से रविन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.