राष्ट्रीय (24/12/2014) 
बादली औद्योगिक क्षेत्र के उत्थान के लिए 12 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का तोहफा
नई दिल्ली, 24 दिसंबर, 2014: सांसद डाॅ. उदित राज ने आज बादली औद्योगिक क्षेत्र के फेज-1 व फेज-2 (उत्तर पष्चिम दिल्ली) में डीएसआईआईडीसी द्वारा सड़कों, नालों व नालियों के सुधार के लिए कार्यों की नींव रखी। यह क्षेत्र इनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस परियोजना का लक्ष्य औद्योगिक क्षेत्र में रह रहे लोगांे को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिससे यहां पर आने-जाने वाले लाखों लोगों को फायदा हो सके। डाॅ. राज अपने निर्वाचन क्षेत्र में कड़ाई से स्वच्छ भारत अभियान पर लगातार काम कर रहे हैं और इनका मानना है कि इस परियोजना से क्षेत्र की साफ-सफाई की समस्याओं को खत्म करने में काफी हद तक मदद मिलेगी। डाॅ. राज ने इस बारे में कहा कि वह दिल्ली को स्वच्छ, उच्च तकनीकी और कुशल आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनते देखना चाहते हैं और इसेे प्राप्त करने के लिए बुनियादी ढांचों का विकास महत्वपूर्ण रणनीतियों का हिस्सा है।
कार्यक्रम के दौरान, डाॅ. राज ने जोर देते हुए कहा कि इस परियोजना को मार्च, 2015 तक किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया के बारे में याद दिलाते हुए सुचित किया कि औद्योगिक क्षेत्र को इसके लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है और इस काम में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जय भगवान, श्री ए. के. कौल (अध्यक्ष, बादली औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन), श्री वी. पी. पांडे (पार्षद), श्री शशिकांत (मुख्य अभियंता, डीएसआईआईडीसी) और विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 
समारोह को संबोधित करते हुए श्री वी. पी. पांडे ने कहा कि डाॅ. उदित राज जी के कारण हम इस सुनहरे दिन को देख पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एसोसिएषन ने क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए डाॅ. उदित राज से पहले कई दरवाजों का चक्कर काटा लेकिन उदित राज से मिलने के बाद कहीं और नहीं जाना पड़ा। डाॅ. राज की इस क्षेत्र की कार्ययोजना विष्वास से ओतप्रोत था।
  श्री जय भगवान ने डाॅ. उदित राज के समर्पण के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि डाॅ. राज मुश्किल से मुष्किल कार्य को करने में भी बहुत ही रूचि रखते हैं और वह देश की मान-सम्मान के लिए अपना सर्वश्रेश्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
इस परियोजना की लागत लगभग 12 करोड़ रुपए है जिसमें 4359 मीटर लंबी और 3238 मीटर चैड़ी सड़कों का निर्माण होना है। साथ ही 2718 मीटर लंबी नालियों का अपग्रेड, 6093 मीटर लंबी नालियों एवं 29 भूमिगत नालियों की मरम्मत होना है।
Copyright @ 2019.