राष्ट्रीय (23/12/2014) 
कैथल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंग मुख्यमंत्री मनोहर लाल
कैथल, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 24 दिसंबर को कैथल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर बाद 4 बजे स्थानीय आरकेएसडी महाविद्यालय पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री महाविद्यालय के ग्राउंड में जन शिकायतें सुनेंगे तथा इसके उपरांत प्रैस वार्ता को संबोधित करेंगे। 
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री के.मकरंद पांडुरंग ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रैस वार्ता के पश्चात महाविद्यालय के सभागार में कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करेंगे तथा इसके उपरांत महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में जिला के अधिकारियों की बैठक लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर कानून एवं शंाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैथल उपमंडलाधीश श्री आर.के. सिंह को ऑवर ऑल ईंचार्ज नियुक्त किया गया है तथा डियूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। सभी कार्यक्रमों के प्रबंधों की देख-रेख के लिए अतिरिक्त उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कार्यक्र मों के दौरान सुरक्षा एंव यातायात व्यवस्था के सभी प्रबंध किए जाएंगे। बैरिकेटिंग तथा पार्किंग की व्यवस्था भी पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सभा स्थल तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों पर सामान्य शौचालयों के साथ-साथ पेय जल की भी व्यवस्था की जाएगी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सभी कार्यक्रम स्थलों पर लगातार बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलैंस तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ चिकित्सा टीम की तैनाती की जाएगी। अग्नि शमन अधिकारी द्वारा दो फायर ब्रिगेड गाडिय़ां हैलिपैड तथा कार्यक्रम स्थल पर तैनात की जाएगी। रोडवेज महाप्रबंधक द्वारा कार्यक्रम स्थल पर रिकवरी वैन उपलब्ध करवाई जाएगी। नगर परिषद द्वारा शहरी की मुख्य सड़कों एवं चौराहों तथा सम्पूर्ण शहर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा संबंधित सड़कों की मुरम्मत की जाएगी।

हरियाणा कैथल से राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.