राष्ट्रीय (22/12/2014) 
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत लाभ पात्रों का राशन कार्डों से संबंधित डाटा 31 दिसंबर तक ऑनलाईन किया जाना है
कैथल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत लाभ पात्रों का राशन कार्डों से संबंधित डाटा 31 दिसंबर तक ऑनलाईन किया जाना है, ताकि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ निरंतर दिया जा सके। इसके अतिरिक्त भारत सरकार एक जनवरी 2015 से घरेलू उपभोक्ताओं को सीधी नकद सब्सिडी योजना शुरू करने जा रही है। इसके लिए सभी गैस उपभोक्ताओं को बैंक तथा गैस एजैंसी में अपना आधार कार्ड जमा करवाना होगा। 
यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक श्री सुरेंद्र सैनी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत सभी लाभार्थियों को राशन कार्ड से संबंधित डाटा 31 दिसंबर 2014 तक ऑनलाईन करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए सभी बीपीएल तथा एएवाई कार्ड धारकों से वैरीफिकेशन फार्म भरवाकर उनका आधार नंबर व खाता नंबर एकत्रित किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ निरंतर जारी रहे। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन प्राप्त करने वाले कार्ड धारकों से अपील की है कि वे अपना वैरीफिकेशन फार्म भरकर आधार नंबर व बैंक खाता नंबर संबंधित डिपू धारक के पास 31 दिसंबर 2014 से पूर्व जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि वैरीफिकेशन फार्म डिपू धारक के पास 
उपलब्ध हैं। 
श्री सैनी ने बताया कि भारत सरकार एक जनवरी 2015 से सभी गैस उपभोक्ताओं के लिए सीधी नकद सब्सिडी योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत गैस उपभोक्ताओं को बैंकों के माध्यम से सब्सिडी दी जाएगी, इसलिए सभी गैस उपभोक्ताओं को आधार कार्डों को बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक जनवरी 2015 से आधार कार्ड एवं बैंक खाता संबंधित गैस एजैंसी एवं बैंक में जमा न करवाने वाले गैस उपभोक्ता को बिना सब्सिडी वाला सिलैंडर ही प्राप्त करना होगा। उन्होंने जिला के सभी गैस उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आधार नंबर संबंधित बैंक एवं गैस एजैंसी में जमा करवा दें। यदि किसी उपभोक्ता का आधार कार्ड किसी कारणवश अभी तक नही बना है, तो वह अपने बैंक खाते संबंधित जानकारी गैस एजैंसी में जमा करवाकर सब्सिडी पर मिलने वाला गैस सिलैंडर प्राप्त कर सकते हैं। 
Copyright @ 2019.