राष्ट्रीय (19/12/2014) 
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सीएम विंडो तथा ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम का उदघाटन
हरियाणा,कैथल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज 25 दिसम्बर को सीएम विंडो तथा ऑनलाईन रजिस्ट्री सिस्टम का उदघाटन करेंगे। हरियाणा सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसका मुख्य लक्ष्य प्रशासन की कार्यप्रणाली में और ज्यादा पारदर्शिता लाने तथा जन शिकायतों के निपटारे के लिए अलग व्यवस्था शुरू करना है। यह जानकारी उपायुक्त के.एम.पांडुरंग ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से भूमि की डीड लिखने के लिए भी अलग से हैल्प डैस्क स्थापित किया जाएगा। इस नई व्यवस्था से भूमि का रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को डीड लिखने वालों द्वारा की जा रही  मनमानी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ रोजाना प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन करने वाले अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त ने यह सारा सिस्टम पूरी तरह से पारदर्शी होगा, जिससे आम आदमी को जमीन की रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद मिलेगी तथा समय और श्रम की बचत होगी। रजिस्ट्रेशन की कॉपी भी उसी दिन संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध करवा दी जाएगी और यदि वह व्यक्ति डाक के माध्यम से कॉपी प्राप्त करने का इच्छुक होगा तो डाक के माध्यम से रजिस्टे्रशन की कॉपी भेज दी जाएगी। 

 

 

Copyright @ 2019.