राष्ट्रीय (18/12/2014) 
महिला सुरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण अनिवार्य : किरण खेर
 हाओ (H.O.W) और अमेरिकन सेंटर के साझा कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद किरण खेर ने कहा की महिला सुरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण करना अनिवार्य है । गौरतलब है की महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा के विषय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में दिल्ली के अमेरिकन सेंटर में यहाँ चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें सांसद किरण खेर के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद श्रीमती सुप्रिया सुले, अमेरिकन दूतावास के ग्लोबल यूनिट अध्यक्ष एंथोनी एटर्नो, सेव द चिल्ड्रन के अध्यक्ष हरपाल सिंह और सेव फैमिली फाउंडेशन के संयोजक ऋत्विक बिसारिया ने हिस्सा लिया । 

    कार्यक्रम के दौरान युवा सांसद और हाओ फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग ठाकुर ने कहा की महिला-पुरुष समानता सुनिश्चित करने के लिए समाज मानसिकता में बदलाव लाना ज़रूरी है और ज़मीनी स्तर पर पहल करने से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की घटनाएं कम करने में मदद मिलेगी । हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए श्री ठाकुर ने कहा की करीब 72 फीसदी लोग मानते हैं की महिला-पुरुष समानता सुनिश्चित करने हेतु समाज की मानसिकता में बदलाव लाना पड़ेगा । 95 प्रतिशत लोगों का मानना है की महिला सुरक्षा पर बल देने से लिंग आधारित भेदभाव ख़त्म होगा और सुरक्षा भी बढ़ेगी । हालांकि श्री ठाकुर ने यह भी कहा की महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के प्रयासों के चलते पुरुषों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, इसकी चिंता भी समाज को करनी चाहिए ।         
   
   श्री ठाकुर ने कहा भारत के प्रधानमन्त्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में महिला सांसदों को एक-चौथाई जगह देकर सराहनीय काम किया है । प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्रालय और मानव संसाधन मंत्रालय जैसे शीर्ष पद मिलें हैं जो इस और इशारा करता है की देश की भावी विदेश, सुरक्षा और राष्ट्रीय नीतियों में महिलाओं की भी एहम भूमिका रहेगी । 

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने अपने सहयोगी सांसद अनुराग ठाकुर और उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की महिलाओं के सन्दर्भ में H.O.W की गतिविधियाँ सराहनीय हैं । उन्होंने कहा की महिलाओं को शिक्षित किया जाना चाहिए जिससे वह सशक्त और सुरक्षित महसूस  कर सकें । सेव द चिल्ड्रन के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा महिलाओं के प्रति समाज के नज़ारिये को बदलने की आवश्यकता है जिससे उन्हें सामान अधिकार मिले । 
Copyright @ 2019.