राष्ट्रीय (18/12/2014) 
पुलिस अधिकारी का बेटा एमपी से गिरफ्तार
दक्षिण पूर्वी जिला के अमर कालोनी पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक पुलिस अधिकारी के बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र है। वह दिल्ली के पीएमओ में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी के बेटी को ट्रू कॉलर से नंबर लेकर परेशान करता था और उसे बदनाम करने की धमकी देता था। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीडि़त युवती अपने परिवार के साथ अमर कॉलोनी इलाके में रहती है। उसके पिता पीएमओं हाउस में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। मध्य प्रदेश का रहने वाला आकिल कुछ दिनों से युवती के फोन पर फोन कर अश्लील बाते करते थे और दोस्त न करने पर उसे बदनाम करने की धमकी देता था। आखिरकर तंग आकर युवती ने अमर कालोनी में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सर्विलांस पर वह नंबर लगा दिया। फिर आरोपी को मध्यप्रदेश से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। 
पूछताछ में पता चला कि वह रीवा स्थित इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक कर रहा है। वह अपने मोबाइल से ट्रू कॉलर के जरिए दिल्ली सीरिज के नंबरो पर फोन करता था। जिस नंबर पर किसी लड़की का नाम या फोटो आता था। उससे बात कर दोस्ती करने की कोशिश करता था। जब लड़की दोस्ती करने व बात करने से इंकार कर देती थी तो वह उसके फोटो को इंटरनेट डाल कर बदनाम करने और तंग करना शुरू कर देता था। इसी दौरान अमर कालोनी में रहने वाली युवती को वैसे ही परेशान करना शुरू कर दिया था। तब जाकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस बाबत डीसीपी मंदीप रंधावा ने आरोपी की गिरफ्तारी की बात की पुष्टि की है।

Copyright @ 2019.