राष्ट्रीय (17/12/2014) 
व्यापारी को ठगने वाले काबू
- माल के बदले नगदी लेकर हो गए थे चम्पत
- पुलिस ने नकली ग्राहक बन कर पकड़ा 

नई दिल्ली। पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठग पकडे है जो माल की बात कर लोगों से पैसे लेकर फरार हो जाते थे। न्यू उस्मानपुर पुलिस ने कारोबारी से धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को  गिरफ्तार  किया है। पकड़े आरोपियों की पहचान संतोष उर्फ़ बंटी (27) और विनोद उर्फ़ राजेश (30) के रूप में हुई है। दोनों ही उस्मानपुर पहले पुश्ते के रहने वाले हैं। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आर.ए.संजीव ने बताया व्यापारी संजीव कुमार मित्तल ने सूचना दी कि उनके पास बंटी नामक शख्स पोलिथिन की डीलिंग के लिए शाहबाद डेरी फार्म इलाके में आया था। जिसने पोलिथिन के सेम्पल दिखाया था,जब व्यापारी उससे पोलिथिन खरीदने को तैयार हो गया। तो आरोपी बंटी ने उसे माल के लिए व्यापारी को  शास्त्री पार्क आईटी पार्क स्थित पेट्रोल पंप के पास आने को कहा। बंटी ने बातचीत तय होने के बाद संजीव को माल की लोडेड गाड़ी के साथ आईटी पार्क पहुँचने की बात करते हुए उससे पचास हज़ार रूपये  भी ले लिए। संजीव का आरोप है कि पैसा लेने के बाद बंटी ने न तो उसे माल भेजा और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। मामले की शिकायत पीड़ित कारोबारी ने न्यू उस्मानपुर पुलिस से कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सीलमपुर के नेतृत्व में एसएचओ न्यू उस्मानपुर महाबीर सिंह की टीम ने गहन जाँच पड़ताल के बाद इस मामले में शामिल बंटी को उसके साथी विनोद उर्फ़ राजेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी के  पास मौजूद आरोपी के मोबाइल नंबर को अपना हथियार बनाया और नकली ग्राहक बनकर पुलिस टीम ने आरोपी से डील की और उसे धर दबोचा। पुलिस इससे यह पता लगाने की कोशिश  कर रही है कि यह गिरोह इससे पहले और कितने मामलों में शामिल रह चुके हैं।
Copyright @ 2019.