राष्ट्रीय (16/12/2014) 
ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

हरियाणा, कैथल, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तर पर ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी सरीता चौहान की अध्यक्षता में किया गया। प्रतियोगिता में दो स्तर के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें 18 वर्ष से 30 वर्ष समूह में 400 मीटर, 300 मीटर तथा 5 किलोमीटर साईकिल दौड़ एवं दूसरे स्तर में 30 वर्ष आयुवर्ग से अधिक वर्ग में 100 मीटर मटका दौड़ तथा आलू-चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाडिय़ों को एक हजार रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली खिलाडिय़ों को 750 रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली खिलाडिय़ों को 500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के इनाम इस प्रकार रहे। तीस वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आलू दौड़ में  शिमला गांव की बबीता पत्नी चांदी राम प्रथम, गुलियाना की सावित्री पत्नी ऋषिपाल द्वितीय तथा सीवन की निर्मला पत्नी पवन तीसरे स्थान पर रही। मटका दौड़ में धौंस निवासी जीतो पत्नी सिंगार सिंह प्रथम, रमाणा निवासी सावित्री पत्नी बीरभान द्वितीय तथा ढंढौता निवासी नीता पत्नी टेक चंद तृतीय स्थान पर रही। इसी वर्ग 100 मीटर दौड़ में जटहेड़ी निवासी रीना पत्नी सतिंद्र प्रथम, काकौत निवासी सुनीता पत्नी सोहन द्वितीय तथा बदसूई निवासी मेलो पत्नी पाला राम तृतीय स्थान पर रही। तीस वर्ष से कम आयु वर्ग में 300 मीटर दौड़ में सेरधा निवासी ममता पुत्री माया किशन प्रथम, भागल निवासी जोनी पुत्री जोरा राम द्वितीय तथा मानस निवासी ऋतु पुत्री राजपत तृतीय स्थान पर रही। इसी वर्ग की 400 मीटर दौड़ में मानस निवासी पूनम पुत्री महाबीर प्रथम, कैथल शहर निवासी मनीषा पुत्री कृष्ण द्वितीय तथा वजीर नगर कलायत निवासी मुकेश पुत्री नारंग तृतीय स्थान पर रही। पांच किलोमीटर साईकिल दौड़ में कुक्करकंडा निवासी रेनु पुत्री दयाल सिंह प्रथम, कैथल शहर निवासी राजविंद्र पुत्री बूटा सिंह द्वितीय तथा बलराज नगर निवासी अलका पुत्री बेद प्रकाश तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों को कन्या भू्रण हत्या तथा दहेज प्रथा को समाप्त करने की भी शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर संबंधित सीडीपीओ तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Copyright @ 2019.