राष्ट्रीय (16/12/2014) 
10 हजार 869 मीट्रिक टन यूरिया खाद की जिला के किसानों को आपूर्ति की
हरियाणा, कैथल, उपायुक्त के. मकरंद पांडऱंग ने बताया कि जिला में किसानों को यूरिया खाद की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। दिसम्बर माह में अब तक 10 हजार 869 मीट्रिक टन यूरिया खाद की जिला के किसानों को आपूर्ति की गई है तथा अगले दो दिनों में 4 हजार एक सौ मीट्रिक टन यूरिया खाद की और आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पूरे सीजन के लिए खाद एक बार में न लें, बल्कि आवश्यकता अनुसार ही यूरिया खाद खरीदें। इससे जरूरतमंद किसानों को समय पर यूरिया खाद उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। जिला में खाद विक्रेताओं के गोदामों का औचक निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर लगातार खाद के गोदामों का औचक निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने खाद विक्रेताओं को भी कि सानों को उपलब्ध खाद बिना किसी अन्य कृषि उत्पाद के देने के निर्देश जारी किए हैं तथा स्पष्ट किया है कि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने के दोषी पाए जाने वाले विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Copyright @ 2019.