राष्ट्रीय (16/12/2014) 
बलात्कार पीड़िता काट रही दर दर की ठोकर

दो वर्ष पहले दिल्ली में हुये दामिनी बलात्कार कांड से जहाँ पूरे देश मे लड़कियों की सुरक्षा और उनके साथ होने वाली बलात्कार जैसी संगीन मामलों में बड़े बड़े कानून बनाये गये और बलात्कार के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश भी दिये गये मगर मथुरा की एक एम बी ए की छात्रा के साथ हुये बलात्कार के  आरोपी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दस दिन बीत जाने पर भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है वहीं पुलिस की ढीले रवैये का फायदा उठा कर आरोपी बड़ी पहुँच और अपनी शान और शौकत के बल पर पीड़ित लकड़ी के परिवार पर दबाव बनाने मे लगा है। क्युन की एम बी ए की छात्रा के साथ लगातार डेढ़ वर्ष तक बलात्कार करने वाला आरोपी  कोई और नहीं बल्कि मथुरा मे वकील, चर्चित पत्रकार और उपजा का प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उप्मन्यु है जिसपर इसी के पड़ोस मे रहने वाली लड़की ने जबरन बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया  है लेकिन आज हफ्तों बीत जाने के बाद भी आखिर अभी तक ये बलात्कार का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है जो की मथुरा पुलिस की कार्यवाही पर संदेह पैदा करता है।कहीं ऐसा तो नहीं की वकील, चर्चित पत्रकार के साथ साथ शासन प्रशासन मे अपनी पैठ रखने की वजह से  इस बलात्कारी को गिरफ्तार करने मे पुलिस कमजोर पड़ गयी है।इसी लिये पीड़ित लड़की के पिता ने मथुरा वार असोसिएशन के अध्यक्ष से अपनी गुहार लगाई की मेरी लड़की के साथ बलात्कार करने वाला वकील भी है तो आज मथुरा वार के अध्यक्ष ने वकील और चर्चित पत्रकार के गुनाह को देखते हुये उसे वार की  सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया है। लेकिन आरोपी को आज भी इंसाफ मिलता नहीं दिख रहा है इसीलिये पीड़ित लड़की ने सभी लोगों से लिखित गुहार लगाई है की मुझे इंसाफ दिलाये और मेरी जीवन की रक्षा करे और अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्मदाह करने को मजबूर हो जाउंगी। एम बी ए की छात्रा के साथ एक चर्चित पत्रकार और वकील द्वारा किये गये बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने के बाद आखिर पीड़ित को इंसाफ कैसे और कब तक मिलेगा? ये आगे आने वाला समय ही बतायेगा क्युन  की मथुरा पुलिस का अभी तक जो हाल बलात्कार के इस मामले में देखने को  मिल रहा है उससे तो पीड़ित को इंसाफ मिलता हुआ नहीं दिख रहा है

आगरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट

 

Copyright @ 2019.