राष्ट्रीय (15/12/2014) 
महिला सुरक्षा पर मुख्य मंत्री का संज्ञान |
प्रदेष के मा0 मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव जी द्वारा जनपद में महिला अपराधों के प्रति सख़्तरूख अपनाते हुए महिलाओं के साथ होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना का स्वयं संज्ञान लिया जा रहा है। इसकी एक मिसाल हाल ही में जनपद बुलन्दषहर के प्रकरण में देखने को मिली।
जनपद के कस्बा झाझर में एक षिक्षा मित्र द्वारा ट्यूषन पढ़ने आयी छात्रा के साथ छेडछाड़ किये जाने की खबर समाचार पत्र में प्रकाषित हुई थी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उक्त समाचार का स्वयं संज्ञान लिया गया।  उन्होंने समाचार पत्र की कटिंग की प्रति मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय के षिकायत प्रकोश्ठ में षिकायत संख्या पीजी02498092 पर पंजीकृत कराते हुए प्रकरण को दिनांक 19 अगस्त, 2014 को नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी बुलन्दषहर को संदर्भित किया।
       जिलाधिकारी बुलन्दषहर द्वारा उक्त प्रकरण की जाॅच जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी से करायी गयी। प्रकरण में षिक्षा मित्र श्री कुमार सिंह, जो वर्तमान में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन उपरान्त प्रा0 वि0 फजलपुर वि0 क्षेत्र पहासू में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है, के विरूद्ध बच्ची से छेड़छाड की षिकायत के परिपे्रक्ष्य में उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा प्रष्नगत प्रकरण में संबंधित षिक्षा मित्र को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल में निरूद्ध किया गया तथा जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, बुलन्दषहर ने उक्त षिक्षा मित्र जो सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित है, को उक्त षिकायत के संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है तथा खण्ड षिक्षा अधिकारी वि0 क्षे0 दानपुर श्री नरेन्द्र सिंह को प्रकरण में जाॅच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रदेष में महिलाओं के साथ होने वाली अभद्रता एवं छेड़छाड़ आदि घटनाओं का मा0 मुख्यमंत्रीजी द्वारा स्वयं संज्ञान लिया जा रहा है तथा ऐसी षिकायतों को मा0 मुख्यमंत्री जी कार्यालय में पंजीकृत कराकर दोशियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए की गयी कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों से जवाब मांगे जा रहे हैं।


Copyright @ 2019.