राष्ट्रीय (15/12/2014) 
सर छोटू राम, डा. भीम राव अंबेडकर व जगजीवन राम को आने वाली पीढृियां याद रखेंगी- बेदी
हरियाणा, कैथल, किसी भी समाज के उत्थान के लिए काम करने वाली हस्तियों को पहचान की जरूरत नही होती। उन महान लोगों के काम व समाज सेवा के जज्बे के कारण देश और दुनिया में हर जगह मान-सम्मान मिलता है। ऐसी हस्तियों में सर छोटू राम, डा. भीम राव अंबेडकर व जगजीवन राम जैसे लोग थे, जिन्होंने समाज उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। ऐसे लोगों को हमेशा श्रद्धा व सम्मान के साथ आने वाली पीढिय़ां याद रखेंगी। 
ये विचार हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज स्थानीय कोयल पर्यटन केंद्र परिसर में वाल्मीकि समाज की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में महान लोगों के योगदान के साथ-साथ आम जन मानस के सहयोग की भी जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज को उचित प्रतिनिधित्व हर स्तर पर दिलवाने के लिए प्रयास करते रहेंगे तथा इस समाज के मान-सम्मान में कमी नही आने देंगे। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि वे अपनी योग्यता और कार्य कुशलता बढ़ाएं, जब किसी व्यक्ति के पास योग्यता होती है तो अधिकार अपने आप मिल जाते हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि कभी भी किसी भी फल की ईच्छा किए बिना लगातार जीवन में संघर्ष किया, उस संघर्ष का ही परिणाम है कि भाजपा सरकार ने उन्हें हरियाणा सरकार में मंत्री पद देकर इस समाज के मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि वे सजग प्रहरी बनकर नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करें, समाज की सेवा करने से उन्हें मान-सम्मान आशा से अधिक मिलेगा। 
राज्य मंत्री श्री बेदी, जिनके पास महिला बाल विकास विभाग भी है, ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों को पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का जो वायदा किया था, उस पर तेजी से अमल किया जा रहा है। सरकार के क्रिया कलापों में फिजूल खर्ची को छोडक़र मुख्यमंत्री खुद आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश को 500 करोड़ रुपए की धनराशि देना मंजूर किया है। इस राशि से प्रदेश के गरीब बच्चों को शिक्षा के दौरान छात्रवृति प्रदान की जाएगी। ऐसी व्यवस्था से ऐसे गरीब बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम होंगे, जिनकी आर्थिक हालत कमजोर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जन सभाओं में आम लोगों द्वारा अपने कामों के लिए दिए गए आवेदनों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा तथा उचित कामों को प्रशासनिक स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। श्री बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो नारे सबका साथ-सबका विकास तथा न खाऊंगा-न खाने दुंगा दिए हैं, उन सभी बातों पर अमल करते हुए प्रदेश के लोगों की सच्ची निष्ठा से सेवा करेंगे तथा पांच वर्ष बाद लोगों के सामने अपने किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखने में सफल होंगे। 
वाल्मीकि समाज की तरफ से राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस समारोह में समाज के भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजपाल तंवर, चंद्र प्रकाश, रणधीर गोलन, ऋषि पाल बेदी, पूर्व विधायक बनारसी दास, फूल सिंह, पार्टी कार्यकर्ता राम चंद्र, श्याम लाल कल्याण, अनिल सौदा, कुलदीप, सुरेश, सत्यवान ढि़लोड़ उपस्थित रहे। 

हरियाणा, कैथल से राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.