राष्ट्रीय (14/12/2014) 
कल्पना चावला मैडिकल विश्वविद्यालय की घोषणा से कुटेल गांव के लोग खुश
घरौंडा, (सुरेन्द्र पांचाल): सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा कल्पना चावला मैडिकल विश्वविद्यालय को कुटेल गांव में बनाए जाने की घोषणा के बाद कुटेल गांव में उत्साह की लहर दौड गई। उत्साहित लोग पंचायत भवन में एकत्रित हुए और सीएम मनोहर लाल खट्टर व विधायक हरविन्द्र कल्याण का आभार व्यक्त किया। सरपंच कृष्ण कुमार व सभी पंचों ने लडडू बांट कर खुशी इजहार किया।
शनिवार को जैसे ही कुटेल गांव के ग्रामीणो को कुटेल गांव में मैडिकल विश्वविद्यालय बनाए जाने की खबर मिली पुरे गांव में उत्साह फैल गया। सरपंच कृष्ण कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण पंचायत भवन में एकत्रित हुए। ग्रामीणो ने एक दुसरे को बधाई दी और बीजेपी सरकार का आभार व्यक्त किया। सरपंच कृष्ण कुमार ने बताया कि दो वर्ष पहले एक जनवरी 2012 को ग्राम पंचायत कुटेल ने तत्कालिन कांग्रेस सरकार के समक्ष कुटेल गांव में कल्पना चावला मैंडिकल कालेज बनाए जाने की मांग रखी थी। ग्राम पंचायत ने इाके लिए ग्राम पंचायत की और से सरकार की नीति के तहत सौ एकड भूमि दिए जाने की घोषण की थी। सरपंच के मुताबिक ग्राम पंचायत ने तभी से गांव में मैंडिकल कालेज के लिए अभियान शुरू किया था। दो वर्ष बाद उनकी इस मांग को विधायक हरविन्द्र कल्याण व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पुरा कर घरौंडा विधान सभा क्षेत्र के लोगों की मांग को पुरा किया। ग्राम पंचायत के मुताबिक कुटेल गांव में लगभग 235 एकड भूमि पंचायत के पास है। सरपंच कृष्ण कुमार,पंच गुरूदयाल शर्मा,संतराम,सतपाल,सतीश बतरा,बिश्न सिंह नम्बरदार,जोगिन्द्र,सुशील कल्याण ने बताया कि इस भूमि के चारो दिशाओं में बीस फिट से अधिक चौडे मार्ग लगते है। भूमि पर बिजली की कोई हाई वोल्टेज की तार नही है। सबसे मुख्य बात तो यह है कि गंदे पानी की निकासी के लिए पहले से ही गंदा नाला बना हुआ है।

Copyright @ 2019.