राष्ट्रीय (14/12/2014) 
कैन्टर सहित 21 को ले जाते 2 गिरफ्तार
   दिनांक 13.12.2014 को समय 18.10 बजे थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 02 व्यक्ति गौवध के लिये कन्टेनर गाडी में बैलो को भरकर डिबाई की तरफ से सम्भल की ओर जाने वाले है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए बैराज गंगा पुल पर चैकिंग करने लगी। दौराने चैकिंग डिबाई की तरफ से एक कन्टेनर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उक्त कन्टेनर को रोककर चैक किया गया तो कन्टेनर से 21 बैल जीवित पाये गये एवं कन्टेनर में बैठे 02 अभियुक्तो को भी गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तो ने उक्त कन्टेनर पर आगे-पीछे अलग अलग नम्बरो की नम्बर प्लेट लगा रखी थी। जिस पर आगे नं0-एच0आर0-53एएल-5460 तथा पीछे नं0-एच0आर0-35एएल-4560 नम्बर अंकित था एवं अभियुक्तो के कब्जे से नाजायज डोडा भी बरामद हुआ है।
गिरफतार अभियुक्तगण -
1-    ख्वाजा पुत्र सावंरिया निवासी जल्लाबाद थाना भवन जनपद शामली।
2-    ईशब पुत्र जैमल निवासी महरौली फतेहपुर थाना फतेहपुर दिल्ली।
बरामदगी -
1.    01 कन्टेनर आगे नं0-एच0आर0-53एएल-5460 व पीछे नं0-एच0आर0-35एएल-4560।
2.    21 बैल जीवित।
3.    04 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा।

    गिरफतार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम उपरोक्त बैलो को पलवल से लाकर जनपद सम्भल काटने के लिये ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-286/2014 धारा 465,471 भादवि, मु0अ0सं0-287/2014 धारा 3/5 (क)/8 गौवद्य निवारण अधिनियम, मु0अ0सं0-288/2014 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम, मु0अ0सं0-289/2014 धारा 8/15 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम ख्वाजा व मु0अ0सं0-290/2014 धारा 8/15 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम ईशब पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.