राष्ट्रीय (12/12/2014) 
प्रदेश सरकार ने उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों को खेती की तरफ किया प्रेरित

हरियाणा, कैथल - प्रदेश सरकार ने किसानों को धान एवं गेहूं के फसल चक्र के अतिरिक्त फल, सब्जी, फूल, मसाले, मशरूम की तरफ प्रेरित करने के लिए उद्यान विभाग के माध्यम से अनेक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। उद्यान विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के परिणाम स्वरूप जिला में फलों, सब्जियों, फूल, मसाले तथा मशरूम के उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई है। ये जानकारी देते हुए उपायुक्त के.एम.पांडु ने बताया कि जिले में 10.4 हैक्टेयर में  क्षेत्रफल में फलों की खेती की जा रही है, जिससे फलों का उत्पादन 4 हजार 760 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। नवंबर माह के दौरान फलों का उत्पादन 910 मीट्रिक टन दर्ज किया गया है। इसी प्रकार 5 हजार 440 हैक्टेयर में सब्जियों की खेती से 49 हजार 570 मीट्रिक टन सब्जियों का उत्पादन हुआ है।उपायुक्त ने ये भी कहा कि जिला में अनुसूचित जाति परिवारों को सब्जी की खेती की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करने के लिए 400 परिवारों को सब्जी की मिनी किट प्रदान की गई तथा 915 परिवारों को नवंबर माह के दौरान प्लास्टिक क्रेटस भी दी गई।

 

कैथल से राजकुमार की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.