राष्ट्रीय (09/12/2014) 
बाइक सवार बदमाशों ने लूटा पैसों से भरा बैग
नई दिल्ली । बाहरी दिल्ली के नॉर्थ रोहिणी इलाके में  बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर  सरेराह लूट की घटना को अंजाम दिया है। बाद में पीडि़त ने फोन पर घटना की जानकारी पहले अपने मालिक को और बाद में पुलिस को दी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है जिनके पास पैसों से भरा बैग था। फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार (29) राजीव नगर, बेगमपुर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। मनोज कोहाट इनक्लेव, पीतमपुरा में एमके इंटर प्राइजेज नाम की एक कंपनी में नौकरी करता है। बताया जाता है कि सुबह करीब 11.30 बजे अपने ऑफिस से वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के निकला और यहां स्थित एक फैक्ट्री से एक लाख बीस हजार रुपए नकद और उसके पास दफतर के 50 हजार रुपए पहले से थे , कुल मिलाकर एक लाख 70 हजार रुपए एक बैग में डालकर आपने साथ सहयोगी जितेंद्र जो स्कूटी से जा रहा था।  रहा था, मनोज बैग लेकर पीछे बैठा था। जैसे ही ये लोग दोपहर 12.30 बजे रोहिणी सैक्टर-8 आरजी काम्प्लेक्स के पास पहुंचे कि पीछे से प्लसर बाइक में सवार तीन बदमाश, जिसमें से दो ने हेल्मेट पहन रखी थी ने मनोज के ऊपर पिस्तौल तानकर पैसों से भरा बैग लेकर से फरार हो गए। घटना से घबराए दोनों कर्मचारियों ने पहले तो इसकी जानकारी अपने मालिक मनोज उर्फ बन्टी को दी। इसके बाद इन्होंने पुलिस को फोन पर वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

रविन्द्र कुमार कि रिपोर्ट
Copyright @ 2019.