राष्ट्रीय (06/12/2014) 
खाद के विक्रेताओं के गोदामों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश
कैथल, उपायुक्त श्री के.एम. पांडुरंग ने जिला में किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को जिला में खाद के विक्रेताओं के गोदामों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिला में मौजूदा सीजन के दौरान 74 हजार मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति के लिए मुख्यालय को लिखा गया है, जिसमें से 31 हजार मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति अब तक हुई है। इस आपूर्ति में से किसानों को बराबर रूप से खाद बंटवाया जा रहा है। शेष खाद की आपूर्ति भी मुख्यालय से प्राप्त होते ही किसानों को वितरति करवा दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि संबंधित उपमंडलाधीश, तहसीलदार तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जिला में खाद की कालाबाजारी रोकने के  दृष्टिगत खाद के गोदामों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इनके अंतर्गत कैथल उपमंडलाधीश तथा तहसीलदार ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खाद के गोदामों पर छापामारी की है। इस निरीक्षण के दौरान खाद की कालाबाजारी का कोई मामला सामने नहीं आया है। यदि किसी विक्रेता द्वारा खाद की कालाबाजारी की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला के किसानों से अपील की है कि वे आवश्यकता अनुसार ही खाद खरीदें ताकि अन्य जरूरतमंद किसानों को भी खाद प्राप्त हो सके। आमतौर पर किसान पूरे सीजन का खाद एक बार ही खरीद लेते हैं, जिससे खाद की कमी हो जाती है और जरूरतमंद किसान को खाद प्राप्त नहीं हो पाता।जिला में खाद की आपूर्ति के संदर्भ में कृषि उपनिदेशक डा. रोहताश ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सीजन के दौरान जिला में 31 हजार मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति हुई है। गत दो दिनों में 5300 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति हुई है, जिसका किसानों में बराबर वितरण सुनिश्चित करवाया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शेष खाद की आपूर्ति भी जल्दी ही हो जाएगी तथा किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो जाएगा।
कैथल से राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.