राष्ट्रीय (06/12/2014) 
परिनिर्वाण भूमि का राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दें सरकार : डा. अशोक तंवर
नई दिल्ली, 6 दिसंबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण भूमि को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की मांग की है। आपको बता दे कि दिल्ली विधानसभा के सामने 26, अलीपुर रोड पर बाबा साहेब ने अंतिम सांस ली थी।  महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर डा. अशोक तंवर ने दिल्ली स्थित परिनिर्वाण स्थल पर जाकर बाबा साहेब को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। 
डा. अंबेडकर परिनिर्वाण भूमि सम्मान कार्यक्रम समिति की ओर से रखी गई मांगों का डा. तंवर ने अनुमोदन करते हुए केंद्र सरकार से राजघाट की तर्ज पर परिनिर्वाण स्थल को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में बाबा साहेब का योगदान अविस्मरणीय है। इस स्मारक को केंद्र सरकार सांची स्तूप की तर्ज पर भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए निर्माण करें। उन्होंने कहा कि भारतीय सामाजिक-राजनीतिक इतिहास में बाबा साहेब का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। भारत देश ही नहीं बल्कि बल्कि दुनिया भर में बाबा साहेब अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के चलते लोकप्रिय है। कमजोर को उसका हक दिलाने के लिए उनके शिक्षित बनों, संगठित रहों और संघर्ष करों के विचार को आज भी प्रासंगिक माना गया है। देश के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में दिए गए बाबा साहेब के योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है। 
डा. अशोक तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार परिनिर्वाण भूमि को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देते हुए उनके स्मारक का निर्माण करें तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डा. अशोक तंवर की इस मांग का कार्यक्रम में मौजूद सभी नेताओं ने स्वागत किया। परिनिर्वाण भूमि पर दिन भर चले कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से बाबा साहेब के प्रशंसक व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। इस अवसर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पूनिया सहित देश के अनेक नेता भी उपस्थित रहें।
Copyright @ 2019.