राष्ट्रीय (06/12/2014) 
टक-टक गिरोह ने चुराए दस लाख रुपये
- कारोबारी को बनाया निशाना
- कारोबारी का ध्यान बटा कर की वारदात 


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में टक-टक गिरोह ने एक कारोबारी  को अपना निशाना बनाया। कारोबारी का ध्यान बटा कर पैसों का बैग उड़ा लिया। जब पीड़ित को चोरी का पता चला तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारोबारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार  सुरेश गोयल (61) परिवार के साथ सी-459 योजना विहार में रहते है। उनका कपड़ो का कारोबार है। वह 10 लाख रुपये एक बैग में रखकर विश्वास नगर की गली न- 12 में स्थित बैंक में जमा करवाने गए थे उनके साथ विजय सक्सेना नाम के परिचित भी थे। वह शाम 4 बजे बैंक पहुंचे तो बैंक वालों ने कहा की अब पैसे जमा नही हो सकते अब कल आना। जब वह वापिस घर लौटने लगे तभी उनको पीछे के पहिये में हवा कम लगी उन्होंने उतर कर देखा तो कार मे पंचर था। वह थोड़ी दूर स्थित काली मंदिर के पास पंचर लगवाने लगे तभी एक अनजान व्यक्ति उनसे एक पता पूछने लगा और पता पूछकर वह से चला गया।  पंचर लगने के बाद जब पीड़ित अपनी कार में वापस बैठा तो उसने देखा उसके पैसों का बैग गायब था।  पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।  प्रारम्भिक जांच में यह वारदात टक-टक गिरोह की बताई जा रहीं है क्योकि यही गिरोह वाहन चालकों का ध्यान बटाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।     
Copyright @ 2019.